राजेंद्र कॉलोनी से प्रशांत नगर मार्ग का डांबरीकरण तत्काल करें
पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे ने मांग पूरी न होने पर दी तीव्र आंदोलन की चेतावनी
* निगमायुक्त को ज्ञापन सौंपकर मार्ग का यातायात भी बंद करने की दी हिदायत
अमरावती /दि. 23– शहर के राजेंद्र कॉलोनी से प्रशांत नगर मार्ग की दयनीय अवस्था को देखते हुए डांबरीकरण करने की मांग को लेकर पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे ने निगमायुक्त सचिन कलंत्रे को ज्ञापन सौंपा. इस मार्ग का तत्काल डांबरीकरण न होने पर नागरिकों की मांग के मुताबिक इस मार्ग का यातायात बंद कर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी हिवसे ने दी है.
ज्ञापन में कहा गया है कि, राजेंद्र कॉलोनी से प्रशांत नगर में पूरा दिन भारी संख्या में आवाजाही रहती है. दस्तुर नगर की तरफ जानेवाला यह महत्वपूर्ण मार्ग है. इस मार्ग का डांबरीकरण वर्ष 2015-16 में नगरोत्थान योजना के तहत हुआ था. वर्तमान स्थिति में यह मार्ग जगह-जगह उखड गया है और गड्ढे पड गए है. विशेष यानी शाला के विद्यार्थी, वरिष्ठ नागरिकों को काफी परेशानी सहन करना पड रहा है. इस मार्ग पर हर दिन छोटी-बडी दुर्घटनाएं हो रही है. इस बाबत शहर अभियंता, कार्यकारी अभियंता को मौखिक स्वरुप में कहा भी गया है और शिकायत भी की गई है. इसके अलावा अस्थाई दुरुस्ती करनेबाबत भी सूचित किया गया है. लेकिन प्रशासन द्वारा इस समस्या की तरफ अनदेखी की जा रही है. इस मार्ग का डांबरीकरण तत्काल नहीं किया गया तो स्थानीय नागरिकों की मांग के मुताबिक और उनके सहयोग से मार्ग का यातायात बंद कर तीव्र आंदोलन करने की चेतावनी कांग्रेस के पूर्व पार्षद प्रदीप हिवसे ने दी है.