महाराष्ट्र

महाराष्ट्र के पत्रकारों का तुरंत टीकाकरण करे

महसूल मंत्री बालासाहब थोरात ने मुख्यमंत्री ठाकरे से की मांग

मुंबई/दि.5 – कोरोना काल में वैद्यकीय सेवा में कार्यरत कर्मचारी तथा पुलिस को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा दिये जाने से उनके टीकाकरण के लिए प्राथमिकता दी गई है. उसी प्रकार राज्य के पत्रकारों को भी फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देकर जल्द से जल्द उनका भी टीकाकरण करने की मांग कांग्रेस के महसूल मंत्री बालासाहब थोरात ने मुख्यमंत्री उध्दव ठाकरे से की है.
पत्रकार खबरों के लिए हमेशा घर के बाहर रहता है. इसलिए उन्हें कोरोना संसर्ग होने का खतरा ज्यादा रहता है. इसी कारण उनका परिवार भी खतरे में है. इसी कारण सभी पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा देकर उनका जल्द से जल्द टीकाकरण किया जाए, ऐसी मांग महसूल मंत्री थोरात ने पत्र के माध्यम से की है. तमिलनाडू, मध्यप्रदेश, ओडिशा, पश्चिम बंगाल, आंध्र प्रदेश इन राज्य की सरकारों ने उनके राज्य के पत्रकारों को फ्रंटलाइन वर्कर का दर्जा प्रधान किया है और वहां के पत्रकारों के टीकाकरण को प्राथमिकता दी गई है. उसी तर्ज पर महाराष्ट्र सरकार ने भी निर्णय लेना चाहिए, ऐसा भी मंत्री थोरात ने कहा है. अधिस्वीकृति धारक पत्रकार छोडे तो राज्य के अन्य पत्रकारों का अत्यावश्यक सेवा में समावेश ही नहीं किया गया. इसलिए पत्रकारों में बेहद नाराजगी है. अधिस्वीकृति धारक पत्रकार चुनिंदा ही है. प्रत्यक्ष में फिल्ड पर काम करने वाले पत्रकारों की संख्या बहोत ज्यादा है. पत्रकार संगठना की ओर से बार बार इस ओर ध्यान खिंचा है.

Related Articles

Back to top button