कुपोषणमुक्त मुंबई के लिए 71 नागरी बाल विकास केंद्र कार्यान्वित
महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर की जानकारी
मुंबई/दि.14 – मुंबई में 71 नागरी बाल विकास केंद्र कार्यान्वित किए गए है ऐसी जानकारी महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने दी. पहले चेम्बूर स्थित बालविकास केंद्र का प्रतिनिधिक स्वरुप में केंद्र का उद्घाटन बाल विकास सेवा योजना की आयुक्त रुबल अग्रवाल के हाथों किया गया. मुंबई पूर्व एवं पश्चिम प्रभाग अंतर्गत चेम्बूर, गोवंडी, शिवाजीनगर, मानखुर्द, ट्राम्बे व मुलुंड पूर्व छह प्रकल्पों में कुल 71 बाल विकास केंद्र कार्यान्वित किए गए है.
एकात्मिक बाल विकास सेवा अंतर्गत मुंबई में कुल 33 बाल विकास प्रकल्प कार्यरत है. जिसमें 5 हजार 130 आंगनवाडियां झोपडपट्टी क्षेत्रों में शुरु है. मुंबई एवं पूर्व व पश्चिम प्रभाग मे कम वजन के बच्चों का प्रमाण अधिक है. इन बच्चों पर उपचार करने के लिए अगस्त 2021 में शताब्दी अस्पताल गोवंडी यहां पोषण पुर्नवसन केंद्र (एनआरसी) शुरु किया गया था. अस्पताल में जिन बच्चों का वजन कम है और वे कमजोर है उनकी जांच कर उनके पालकों को विशेषज्ञों व्दारा मार्गदर्शन किया जाता है.
एकात्मिक बाल विकास सेवा योजना के माध्यम से 2021 के अंत में कुल 1100 बच्चों की जांच की गई. जांच में 373 बच्चें अति कुपोषित पाए गए .इन बच्चो के विकास के लिए ग्रामीण क्षेत्रों में कार्यरत बाल विकास केंद्र के तर्ज पर नागरी बाल विकास केंद्र शुरु किए जाने के निर्देश राज्य की महिला व बाल विकास मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने दिए. उनके निर्देशो के अनुसार मुंबई एवं पूर्व तथा पश्चिम प्रभाग अंतर्गत चेंबूर, गोवंडी, शिवाजीनगर, मानखुर्द, ट्राम्बे, मुलुंड यहां छह प्रकल्पों में कुल 71 नागरी बाल विकास केंद्र कार्यान्वित है ऐसी जानकारी राज्य की महिला व बालविकास मंत्री यशोमति ठाकुर ने दी.