रवि राणा और सुनील शेलके पर महत्वपूर्ण जिम्मा
सत्र खत्म होते ही समितियों की घोषणा

* वडेट्टीवार को लोकलेखा
मुंबई/ दि. 27- विधानमंडल का बजट सत्र समाप्ति पश्चात महत्वपूर्ण समितियों के प्रमुखों का ऐलान किया गया है. बडनेरा के विधायक रवि राणा को आश्वासन समिति का प्रमुख बनाया गया है और रोगायो की जिम्मेदारी सुनील शेलके को दी गई है. विपक्ष के नेता रहे कांग्रेस विधायक विजय वडेट्टीवार को लोकलेखा समिति का प्रमुख बनाया गया है. उप मुख्यमंत्री अजीत पवार स्वयं पूर्व सदस्यों की पेंशन समिति के प्रमुख होंगे.
अंदाज समिति के अर्जुन खोतकर, लोकलेखा समिति विजय वडेट्टीवार, सार्वजनिक उपक्रम समिति के राहुल कूल, पंचायत राज समिति संतोष दानवे, रोजगार हमी योजन समिति सुनील शेलके, उपविधान समिति प्रतापराव पाटिल चिखलीकर, अनुसूचित जाति कल्याण समिति नारायण कुचे, अनुसूचित जमाती कल्याण समिति दौलत दरोडा, विमुक्त जाती व भटक्या जमाती कल्याण समिति सुहास कांदे, महिला व बालुकांचे हक्क और कल्याण समिति की मोनिका राजले, अन्य पिछडावर्गीय कल्याण समिति के किसन कथोरे, अल्पसंख्यक कल्याण समिति के मुरजी पटेल, मराठी भाषा समिति के आशुतोष काले, विधानसभा की समिति विशेषधिकार समिति नरेंद्र भोंडेकर, विनंती अर्ज समिति अन्ना बनसोडे, आश्वासन समिति रवि राणा, नियम समिति के राहुल नार्वेकर, सदस्य अनुपस्थिति समिति किरण लहामटे, अशासकीय विधेयक व प्रस्ताव समिति के चंद्रदीप नरके, सदस्य के वेतन व भत्ते इस संबंध में संयुक्त समिति अजीत पवार, विधान मंडल के पूर्व सदस्यों की निवृत्ति वेतन संबंध में संयुक्त समिति के अजीत पवार, ग्रंथालय समिति के प्राध्यापक राम शिंदे, आमदार निवास व्यवस्था समिति शिवेंद्रसिंहाराजे भोसले, आहार व्यवस्था समिति डॉ. बालाजी किनीकर, धर्मादाय निजी रूग्णालय की जांच करने समिति डॉ. आशीष जयस्वाल, वातावरण में बदल संदर्भ की संयुक्त समिति.