महाराष्ट्र
राज्य की विद्युत वितरण प्रणाली में किया जायेगा सुधार
महावितरण कंपनी की बैठक में लिया निर्णय
मुंबई / दि. 28- राज्य की विद्युत वितरण प्रणाली में सुधार कर वितरण कंपनी को आर्थिक दृष्टि से सक्षम बनाने का निर्णय महावितरण कंपनी की बैठक में लिया गया. बैठक की अध्यक्षता राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने की. इस योजना के लिए महावितरण कंपनी के 39 हजार 602 करोड व बेस्ट के 3 हजार 461 करोड की रकम के सविस्तार प्रकल्प को मान्यता दी गई.
इस योजना के अनुसार साल 2024-25 तक कुल तकनीकी व वाणिज्य नुकसान 12 से 15 प्रतिशत करने का उद्देश्य रखा गया है. इसके अलावा वितरण प्रणाली को मजबूत करने के लिए नये उपकेन्द्र, नये ट्रांसफार्मर के काम किए जायेंगे तथा राज्य के ग्राहको के लिए प्रीपेड/ स्मार्ट मीटर बिठाये जायेंगे. जिसका 1 करोड 66 लाख ग्राहको को फायदा होगा. ट्रांसफार्मर पर भी मीटर्स लगाये जायेंगे. इसके लिए 10 हजार करोड रूपये का खर्च अपेक्षित है.