20 दिनों में ग्रामीण के 6 जवान निलंबित

प्रभारी एसपी पंकज कुमावत की कार्रवाई

अमरावती /दि.24– विविध कारणों से काम में लापरवाही बरतने का कारण बताकर ग्रामीण पुलिस दल के 6 पुलिस कर्मचारियों को निलंबित किया गया है. यह कार्रवाई पिछले 20 दिनों में प्रभारी पुलिस अधीक्षक पंकज कुमावत ने की है. 6 जवानों में 2 पुलिस जमादार है तथा शेष 4 पुलिस सिपाही के रुप में विविध पुलिस स्टेशन में कार्यरत थे.
पुलिस मुख्यालय में कार्यरत रवि अखंडे को शराब पिकर ड्यूटी पर कार्यरत रहने के कारण पर से निलंबित किया गया है. इसी तरह चांदूर रेल्वे थाने में कार्यरत अलीम गवलीको शराबी दोस्त के साथ ढाबे पर जाकर बैठने और दुर्व्यवहार का कारण बताकर निलंबित किया गया है. अंजनगांव सुर्जी के पुलिस जमादार गजानन कथलकर द्वारा ड्यूटी पर कार्यरत रहते एक महिला शिकायतकर्ता के साथ असभ्य बर्ताव करने का आरोप किया गया है. येवदा थाने में कार्यरत पुलिस जमादार प्रशांत अहीर यह हेडमोहरर थे. उनके द्वारा जब्त माल बाबत उचित कार्रवाई न करते हुए कामकाज प्रलंबित रखने का आरोप कर उन्हें निलंबित किया गया है. परतवाडा पुलिस थाने में कार्यरत रहते निखिल खंडार नामक अंमलदार ने शराब पिकर महिला शिकायतकर्ता के घर के सामने हंगामा मचाया. इन सभी जवानों के बर्ताव के कारण पुलिस दल की प्रतिमा खराब होने का कारण बताकर प्रभारी पुलिस अधीक्षक ने उन्हें निलंबित कर दिया है.

* रेत तस्करों के साथ हितसंबंध रहने का आरोप
दर्यापुर पुलिस स्टेशन में कार्यरत पुलिस अंमलदार शरद आडे को 20 मई को निलंबित किया गया है. कुछ दिन पूर्व नायब तहसीलदार ने अवैध रुप से रेती लेकर जाने वाले एक टैक्टर को पकडा था और उस पर वे कार्रवाई कर रहे थे. यह जानकारी शरद आडे को मिलते ही वे घटनास्थल पर पहुंचे और एनटी कार्रवाई कर रहे थे. जिस कारण उनके साथ मौखिक विवाद हुआ. यह ट्रैक्टर परिचित का है. इस कारण कार्रवाई न करते हुए उसे छोड देने की मांग आडे ने की थी, ऐसा आरोप आडे पर किया गया है. इस प्रकरण में आडे के इस बर्ताव बाबत पुलिस स्टेशन में उसकी नोंद कर वैसी रिपोर्ट प्रभारी एसपी के पास भेजी गई थी. रिपोर्ट के आधार पर प्रभारी एसपी कुमावत ने शरद आडे को निलंबित कर दिया.

Back to top button