अमरावतीमहाराष्ट्र

सालभर में धर्मदाय अस्पतालों का निर्धन व दुर्बल मरीजों पर 2.5 करोड खर्च

दुर्बल व निर्धन मरीजों हेतु 10 फीसद बेड रहते है आरक्षित

अमरावती /दि.30– निर्धन व दुर्बल घटक के मरीजों को सहुलियत वाली दरों पर इलाज की सुविधा मिले इस हेतु जिले में धर्मदाय अस्पताल शुरु किए गए है और जिले में कुल 15 धर्मदाय अस्पताल है. ऐसे अस्पतालो में गरीब मरीजों हेतु 10 फीसद बेड आरक्षित रखना अनिवार्य है. वर्ष 2024 में जनवरी से दिसंबर माह के दौरान 2 करोड 65 लाख 72 हजार 458 रुपए गरीब मरीजों पर खर्च किए जाने की जानकारी धर्मदाय आयुक्त कार्यालय द्वारा दी गई है.
बता दें कि, धर्मदाय अस्पतालों में निर्धन व दुर्बल घटक के मरीजों हेतु बेड आरक्षित रखे जाते है अथवा नहीं तथा इन मरीजों को अस्पतालो में सहुलियत की दरों पर या निशुल्क इलाज मिलता है अथवा नहीं इस ओर सहायक धर्मदाय आयुक्त द्वारा नजर रखी जाती है.

* जिले में है 15 धर्मदाय अस्पताल
जिले में 15 धर्मदाय अस्पताल है. जहां पर निर्धन व दुर्बल घटक के लिए 10 फीसद बेड आरक्षित रहते है, जिनका विगत एक वर्ष के दौरान जिले के 6 हजार 384 मरीजों को लाभ मिला.

* प्राप्त निधि से खर्च अधिक
जिले में निर्धन व दुर्बल घटक के मरीजों हेतु 1 करोड 19 लाख 98 हजार 354 रुपए की निधि उपलब्ध कराई गई थी. परंतु प्रत्यक्ष में 2 करोड 62 लाख 72 हजार रुपए का खर्च हुआ.

* प्रति माह होती है समीक्षा बैठक
धर्मदाय अस्पतालो की प्रति माह समीक्षा बैठक होती और मरीजों को कोई भी दिक्कत रहने पर उसका निवारण किया जाता है.

* निर्धन मरीजों को लाभ
वर्ष 2024 में सालभर के दौरान निर्धन घटक के 5 हजार 629 व दुर्बल घटक के 755 ऐसे कुल 6 हजार 384 मरीजों को धर्मदाय अस्पतालों का लाभ मिला.

* जिले में कुल 15 धर्मदाय अस्पताल है. जहां पर निर्धन व दुर्बल घटक के मरीजों हेतु 10 फीसद बेड आरक्षित रखने के साथ ही उन्हें निशुल्क व सहुलियत की दर पर इलाज की सुविधा उपलब्ध कराई जाती है. अमरावती जिले में जनवरी से दिसंबर माह तक सालभर के दौरान 6 हजार 384 मरीजों को धर्मदाय अस्पतालों की सेवा का लाभ मिला.
जावेद खान पठान
अस्पताल निरीक्षक.

 

Back to top button