अकोलामहाराष्ट्र

अकोला जिले में बारातियों के वाहन की खडे ट्रक से भिडंत

15 से 20 बाराती घायल, यवतमाल जिले से चालीसगांव जा रही थी बारात

अकोला /दि.24- अकोला जिले के बालापुर थाना क्षेत्र में आनेवाले राष्ट्रीय महामार्ग क्रमांक 6 पर आज रविवार को बीषण दुर्घटना हुई. यवतमाल जिले के डोकी गांव से बारात लेकर जा रहे ट्रक ने खडे ट्रक को जोरदार टक्कर मार दी. इस सडक हादसे में 15 से 20 बाराती गंभीर रुपए से घायल हो गए. कुछ लोगों को मामूली चोटे आई है. घायलों में दूल्हन का भी समावेश है. ट्रक चालक का नियंत्रण छूटने से यह दुर्घटना होने का प्राथमिक अनुमान है. दुर्घटना की जानकारी मिलते ही 108 एंबुलंस की सहायता से घायलो को अकोला के जिला अस्पताल में भर्ती किया गया. बालापुर पुलिस मामले की जांच कर रही है.

Back to top button