
यवतमाल/ दि. 2– बेटे की हत्या करनेवाले आरोपी से पिता ने बदला लिया. जिले के आर्णी में यह भयंकर वारदात उजागर हुई है. चर्चा है कि आरोपी अवधुत तिगलवाड ने दो वर्ष बाद अपने पुत्र की हत्या का प्रतिशोध लिया. उसे पुलिस ने अरेस्ट कर लिया है.
जानकारी के अनुसार शनिवार शाम 7 बजे आरोपी अवधूत तिगलवाड ने ओम गजानन बुटले को तलवार से सपासप वार कर लहूलुहान कर दिया. उस समय ओम बुटले पुणे जाने के लिए निजी बस का इंतजार कर रहा था. अचानक अवधूत पहुंचा और उसने ओम पर हमला किया. ओम को गंभीर अवस्था में यवतमाल के अस्पताल ले जाया जा रहा था रास्ते में उसने दम तोड दिया. पुलिस सूत्रों ने बताया कि ओम बुटले ने दो वर्ष पहले दुर्गादेवी के विसर्जन जुलूस में मामूली बात पर अवधूत के बेटे अजय (22 कोलवन) को मार डाला था. जिससे अवधूत गुस्से में था और मौका देख रहा था.