अमरावतीमहाराष्ट्र

एक ही रात में 1200 ब्रास रेत बुकिंग के मामले में

तीन में से एक सेतू केंद्र पर कार्रवाई का भेजा प्रस्ताव

* अन्य दो सेतू केंद्रों पर भी कार्रवाई की पूरी संभावना
अमरावती/दि.9– घरकुल धारकों को नि:शुल्क रेती मिले, इस उद्देश्य से धामणगांव रेल्वे तहसील के जलगांव एवं मंगरुल दस्तगिर परिसर में सरकारी रेत डिपो शुरु किये गये, लेकिन एक ही रात में महज 4-5 घंटों के भीतर 1200 ब्रास रेत की बुकिंग होने की बात सामने आयी. दाभाडा, मंगरुल दस्तगीर एवं वरुड बगाजी स्थित तीन सेतू केंद्रों पर ही करीब 700 ब्रास रेत की बुकिंग होने के बाद तहसील कार्यालय द्वारा की गई प्राथमिक जांच में उजागर हुई थी. जिसके बाद दाभाडा स्थित सेतू केंद्र की रिपोर्ट जिला सेतू अधिकारी के पास दे दी गई है. वहीं अन्य दो सेतू केंद्र पर भी कार्रवाई की तलवार लटक रही है. ऐसी जानकारी राजस्व विभाग के अधिकारियों द्वारा दी गई.
बता दें कि, सेतू केंद्रों के कामकाज का समय सुबह 10 से शाम 6 बजे तक रहता है. लेकिन इसके बावजूद मंगरुल दस्तगिर, वरुड बगाजी व दाभाडा स्थित तीन सेतू केंद्र में रात के समय 700 ब्रास रेत की बुकिंग की गई. विशेष उल्लेखनीय यह रहा कि, रात 10 बजे अपलोड किया गया रेत का स्टॉक तडके 4 बजे तक खत्म भी हो गया था. जिसे देखते हुए गैर कानूनी दिखाई देने वाली रेत की इस बुकिंग की पूरी प्रक्रिया ही विवादों में आ गई है और अब इस मामले में आगे क्या कार्रवाई होती है, इस ओर सभी का ध्यान लगा हुआ है.
* दाभाडा स्थित सेतू केंद्र में अनियमितता पायी गई. जिसके चलते इस सेतू केंद्र पर कार्रवाई करने से संबंधित रिपोर्ट तहसील कार्यालय द्वारा जिला सेतू अधिकारी के पास भेजीग ई है. वहीं अन्य दो सेतू केंद्रों की रिपोर्ट भी जल्द ही भेजी जाएगी.
– आशीष वीर,
निवासी नायब तहसीलदार,
धामणगांव रेल्वे.

Related Articles

Back to top button