मुंबई/दि.1- 34 हजार 615 करोड रूपये के डीएचएफएल बैंक घोटाला मामले में विगत 13 जुलाई को सीबीआई द्वारा हिरासत में लिये गये अजय नावंदर को सीबीआई की विशेष अदालत ने अंतरिम जमानत दे दी है.
बता दें कि, डीएचएफएल बैंक घोटाला मामले में कपिल वाधवान व धीरज वाधवान पर काफी बडी रकम की जालसाजी का आरोप लगा था और इन दोनोें के सातारा व महाबलेश्वर स्थित बंगलों पर सीबीआई की टीम द्वारा छापे मारे गये थे. जहां से महंगी-महंगी पेंटिंग्ज के साथ ही कई बहुमूल्य संपत्तियां बरामद हुई थी. इस मामले में अजय नावंदर पर कपिल व धीरज वाधवान के लिए पैसों की हेराफेरी करने का आरोप लगा था. जिसके बाद 13 जुलाई को अजय नावंदर की मुंबई स्थित उनके घर से गिरफ्तारी हुई थी. उस समय अजय नावंदर को सीबीआई द्वारा दाउद इब्राहीम व छोटा शकील जैसे माफिया सरगनाओं का बेहद नजदिकी भी बताया गया था.
बता दें कि, अजय नावंदर मूलत: अमरावती निवासी है और कई वर्ष पहले अपने कामकाज के सिलसिले में मुंबई आकर बस गये थे.