महाराष्ट्र

भविष्य में नाफेड जैसी संस्था निर्माण करने का विचार करेंगे

केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान की घोषणा

नाशिक/ दि. 6– किसानों को प्याज का उचित दाम मिलता नहीं यह वास्तु स्थिति है. पूरा मुनाफा मध्यस्थी खा जाते है. कुछ जगहों पर शासकीय संस्थाआें द्बारा अवैध कारभार किए जाने की शिकायतें आयी है. जिसकी वजह से अब नाफेड जैसी कुछ संस्थाओं का निर्माण करने का विचार किया जायेगा. ऐसी घोषणा केन्द्रीय कृषि मंत्री शिवराज सिंह चौहान ने की है.
नाशिक स्थित यशवंतराव चौहान महाराष्ट्र मुक्त विद्यापीठ के कृषि विकास केन्द्र में शुक्रवार को आयोजित किसान संवाद सम्मेलन में वे बोल रहे थे. कृषि मंंत्री चौहाण ने आगे कहा कि केन्द्र की सरकार किसानों के प्रति अत्यंत संवेदनशील है. कृषि क्षेत्र देश की अर्थव्यवस्था की मजबूत कडी है. साल के पहले दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने किसानों के प्रश्नों पर चर्चा करने को प्रधानता दी. जिसमें किसानों को मिलनेवाली खाद पर सबसिडी सहित बीजों पर चर्चा की. विदेशी संशोधनों का इस्तेमाल देश में करने के लिए भी कृषि विभाग के प्रयास शुरू है, ऐसा भी उन्होंने सम्मेलन का दौरान कहा.

Back to top button