नवनीत को निचली जाति का बताकर जेल में दुर्व्यवहार
देवेंद्र फडणवीस ने पत्रवार्ता में लगाया सनसनीखेज आरोप
मुंबई/दि.25- मुंबई पुलिस द्वारा हिरासत में ली गई अमरावती की सांसद नवनीत राणा के साथ न्यायिक हिरासत के दौरान जेल में दुर्व्यवहार किया जा रहा है. जिसके तहत उन्हें ‘नीची जाति’ का बताकर काफी हद तक प्रताडित किया जा रहा है. उन्हें जेल में टॉयलेट व वॉशरूम जाने की अनुमति नहीं दी जा रही है और पीने के लिए पानी भी उपलब्ध नहीं कराया जा रहा है. इस आशय का सनसनीखेज आरोप लगाते राज्य विधानसभा के नेता प्रतिपक्ष व पूर्व मुख्यमंत्री देवेेंद्र फडणवीस द्वारा लगाया गया है.
आज एक पत्रवार्ता को संबोधित करते हुए फडणवीस ने कहा कि, राज्य सरकार द्वारा राजनीतिक दुर्भावना के तहत राणा दम्पति के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जा रही है और उन्हें गलत तरीके से हिरासत में लेते हुए जेल में डाला गया है. वहीं अब अमरावती जिले की महिला सांसद नवनीत राणा को जेल के भीतर बार-बार यह ऐहसास कराया जा रहा है कि, वे निचली जाती से वास्ता रखती है और सांसद नवनीत के साथ जातिगत आधार पर भेदभाव करने के साथ-साथ उन्हें जेल के भीतर प्रताडित किया जा रहा है. जिसके तहत इस महिला सांसद को टॉयलेट व वॉशरूम तक नहीं जाने दिया जा रहा है और भीषण गर्मी के इस मौसम में पीने के लिए पानी भी नहीं दिया जा रहा है. इससे राज्य सरकार की दमनकारी नीति का पता चलता है. इसके साथ ही फडणवीस ने यह भी बताया कि, सांसद नवनीत राणा ने जेल के भीतर अपने साथ हो रहे दुर्व्यवहार की जानकारी लोकसभा अध्यक्ष ओम बिडला तक भी पहुंचवाई है. ऐसे में उम्मीद की जा सकती है कि, केंद्र सरकार द्वारा इस मामले में जल्द से जल्द हस्तक्षेप किया जायेगा, ताकि महिला सांसद के साथ जेल के भीतर सम्मापूर्ण व्यवहार हो.