बुलढाणामहाराष्ट्र

ससुराल वालों ने बहू से की 1 करोड रुपए की धोखाधडी

महिला के पति के बीमा के पैसे किये दूसरे खातों में ट्रांसफर

* शिकायत के बाद साइबर पुलिस ने 91 लाख रुपए किये फ्रीज
बुलढाणा /दि.3– बहू के साथ जालसाजी कर जीवन बीमा की 1 करोड रुपए की रकम अन्य खातों में ट्रांसफर करने के मामले में बुलढाणा साइबर पुलिस ने अकोला के रहने वाले दो आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 91 लाख रुपए अकाउंट में फ्रीज कर दिये है.
जानकारी के मुताबिक शिकायतकर्ता आयशा परवीन नामक महिला अपने पति और सास के साथ अकोला में रहती थी. पति ने 1 करोड रुपए का आदित्य बिडला जीवन बीमा निकाला था. इसमें शेयर धारक उसकी पत्नी आयशा थी. बीमा निकालने के बाद आयशा के पति की मृत्यु हो गई थी. पश्चात ससुरालवालों ने गफलती में आयशा के नाम एक फर्जी खाता खुलवा लिया. उस पर फर्जी हस्ताक्षर पर पॉलिसी कार्यालय में सर्टीफिकेट देकर बीमा की रकम पहले शिकायतकर्ता के फर्जी खाते में जमा करवाई और पश्चात ऑनलाइन दूसरे बैंक खाते में ट्रांसफर कर ली. आयशा ने जब ससुरालवालों से पूछताछ की, तब उन्होंने यह कहकर गुमराह करने का प्रयास किया कि, पॉलिसी में कुछ दिक्कत है, इतने जल्द बीमा का पैसा नहीं मिलेगा. कुछ दिनों बाद जब आयशा को संदेह हुआ, तो उसने बीमा कार्यालय से पूछताछ की. तब उसे पता चला कि, बीमे के 1 करोड रुपए 24 दिसंबर को ही उसके खाते में जमा कर दिये गये है. यह बात पता चलते ही आयशा ने बुलढाणा साइबर पुलिस स्टेशन में 7 जनवरी को शिकायत दर्ज करवाई. मामला दर्ज होने के बाद साइबर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए बीमे की रकम के 91 लाख रुपए के खाते को फ्रीज कर दिया. घटना प्रकाश में आने के बाद आरोपियों ने जिला सत्र न्यायालय बुलढाणा में गिरफ्तारी के पूर्व जमानत प्राप्त करने के लिए याचिका दायर की थी. लेकिन न्यायालय ने उसे खारिज कर दिया. साइबर पुलिस मामले की आगे जांच कर रही है.

Back to top button