महाराष्ट्र

महाराष्ट्र में और 10 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए

राज्य में 20 और देश में हुए 33 केस

मुंबई/दी ८-महाराष्ट्र में एक दिन में एक साथ और 10 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज  पाए गए हैं. स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह जानकारी दी है. इस खबर ने ना सिर्फ महाराष्ट्र, बल्कि देश की चिंता बढ़ा दी है. इस तरह से महाराष्ट्र में कुल ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों की संख्या 10 से अचानक 20 तक पहुंच गई है. देश में भी अब कुल ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज 23 से बढ़ कर 33 हो गए हैं.विशेषज्ञों ने यह पहले ही बता दिया है कि ओमीक्रॉन वेरिएंट डेल्टा वेरिएंट के मुकाबले पांच गुना ज्यादा तेजी से फैलता है. महाराष्ट्र में एक दिन में एक साथ 10 लोगों के ओमीक्रॉन संक्रमित पाए जाने से यह बात साबित हो रही है. इतना ही नहीं पिछले 15 घंटों में दुनिया भर में भी ओमीक्रॉन  संक्रमण  में 45 फीसदी की तेजी आई है.

अभी और 65 स्वैब की रिपोर्ट आनी बाकी

महाराष्ट्र में ओमीक्रॉन संक्रमण की यह ताजा जानकारी देते हुए राजेश टोपे ने कहा, “महाराष्ट्र में आज कुल 10 ओमीक्रॉन वेरिएंट से संक्रमित मरीज पाए गए हैं. करीब 65 स्वैब जीनोम सिक्वेंसिंग के लिए भेजे गए हैं. उनकी रिपोर्ट भी अभी आनी बाकी है. हमारे पास जीनोम सिक्वेंसिंग के तीन लैब मौजूद हैं. आने वाले समय में हम नागपुर और औरंगाबाद में भी लैब शुरू करने वाले हैं.”

10 नए ओमीक्रॉन संक्रमित महाराष्ट्र के किन इलाकों से हैं?

बता दें कि ओमीक्रॉन संक्रमण से जुड़ी नई स्थितियों और आंकड़ों के बारे में जानकारी देते हुए  महाराष्ट्र के स्वास्थ्य मंत्री राजेश टोपे ने यह नहीं बताया कि जो दस नए ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए हैं, उनका संबंध महाराष्ट्र के किन-किन इलाकों से है.

देश में सबसे ज्यादा ओमीक्रॉन संक्रमण के केस महाराष्ट्र में हैं

इससे पहले मुंबई में दो ओमीक्रॉन संक्रमित पाए गए थे. मुंबई से सटे डोंबिवली में एक ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए थे. पुणे में एक और पुणे से सटे पिंपरी चिंचवड में छह ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाए गए थे. अब बुधवार को दस और ओमीक्रॉन संक्रमित मरीजों के पाए जाने के बाद देश में आधे से भी ज्यादा केसेस महाराष्ट्र में पाए गए हैं. अब तक के अपडेट के मुताबिक देश में कुल मरीजों की संख्या 33 है तो अकेले महाराष्ट्र में यह संख्या 20 तक पहुंच गई है. दूसरे नंबर पर राजस्थान है. यहां जयपुर में एक ही परिवार के 9 लोग कोरोना के इस नए वेरिएंट के चपेट में आए हैं.

किस राज्य में कितने ओमीक्रॉन संक्रमण के केस हैं?

अब तक के अपडेट के मुताबिक महाराष्ट्र में 20 ओमीक्रॉन संक्रमण के केस हैं. राजस्थान में 9 केस हैं. कर्नाटक में 2 ओमीक्रॉन के केस पाए गए हैं.  गुजरात  में 1 ओमीक्रॉन संक्रमण का केस मिला है. इनके अलावा देश की राजधानी दिल्ली में 1 ओमीक्रॉन संक्रमित मरीज पाया गया है.

Related Articles

Back to top button