मुंबई/दि.8- शिक्षा मंत्री दीपक केसरकर ने नई शिक्षा नीति के क्रियान्वयन की जानकारी देते हुए बताया कि, आगामी जून तक शालाओं में नए अध्यापक आज जाएंगे. पद भर्ती प्रक्रिया शुरु है. उन्होंने विद्यार्थियों के आधार कार्ड संबंधित पोर्टल से लिंक न हो पाने के कारण अतिरिक्त रहे 600 शिक्षकों के विषय में उचित निर्णय की बात कही. मंत्री महोदय ने कहा कि, पोर्टल से लिंक न हो पाने के अनेक कारण रहे होंगे. फिर भी विद्यार्थी संख्या का अवलोकन किया जाएगा. अध्यापकों के सर्वाधिक पद देहातों में रिक्त होने की जानकारी देते हुए कहा कि, कहीं-कहीं 3 हजार शालाएं केवल एक अध्यापक के भरोसे चल रही है. 20 पटसंख्या की प्रदेश में 2 हजार स्कूल है. इस स्कूलों को बंद करने का विचार सामने आया था. किंतु महकमे ने इस पर क्लस्टर का उपाय खोज निकाला है.
* पीएमश्री योजना
शालेय शिक्षा मंत्री ने पीएम श्री योजना अंतर्गत चुनी गई शालााओं को बेहतर सुख सुविधा के लिए 70-70 लाख रुपए की सहायता तत्काल देने और 2 वर्ष में 2-2 करोड रुपए कुल अनुदान देने की जानकारी दी तथा बताया कि, डिजिटल ग्रंथालय, क्लासेस और भौतिक सुविधाएं एवं शिक्षा के स्तर पर जोर रहेगा. प्रदेश की 516 शालाओं का पीएमश्री योजना में चयन हुआ है. बता दें कि अमरावती जिले की 18 स्कूल है जहां पीएम श्री योजना लागू होगी. इन स्कूलों को अच्छी सुविधा, व्यवस्था हेतु 2-2 करोड रुपए मिलने जा रहे हैं. एक प्रश्न के उत्तर में केसरकर ने बताया कि, 33 हजार पदों की भर्ती की जा रही है. प्रक्रिया शुरु हो गई है. 5 लाख आवेदन प्राप्त हुए है. प्रक्रिया के चरण पूर्ण कर नए अध्यापकों की नियुक्ति होगी और अगले माह से वे शालाओं में सेवा देने लगेंगे.