सख्ती के बावजूद रेमडेसिविर को लेकर हो रही गडबडी
मुंबई/दि.६ – कोरोना संक्रमितों के इलाज के लिए इस्तेमाल होने वाले रेमडेसिविर इंजेक्शन की मांग बनी हुई है. हालांकि गडबडी रोकने के लिए इसकी आपूर्ति जिलाधिकारी कार्यालय के जरिए अस्पतालोें को की जा रही हैं. इसके बावजूद लगातार शिकायतें आ रही है कि, कई अस्पतालों में इंजेक्शन का दुरुपयोग हो रहा है. इसे देखते हुए नवी मुंबई महानगर पालिका ने एक उडनदस्ता बनाया है. जो इस तरह की शिकायतों की जांचख् करेंगा. नवी मुंबई के आयुक्त अभिजीत बंगार ने इसके लिए आदेश जारी किया है. आदेश के मुताबिक उपायुक्त स्तर का अधिकारी इस उडनदस्ते के साथ ही खुद भी गुप्त सूचना के आधार पर कार्रवाई की मांग, वितरण और इस्तेमाल को लेकर दिशा-निर्देश जारी कर चुकी है. डॉक्टरों का मरीजों के परिजनों को इससे जुडी पर्ची देने की इजाजत नहीं है. बल्कि जिलाधिकारी कार्यालय से अस्पतालों को जरुरत के मुताबिक यह इंजेक्शन उपलब्ध कराया जाता है. इसके बावजूद लगातार रेमडेसिवीर को लेकर शिकायतें आ रही थी.