महाराष्ट्र

गलत आकडे की वजह से 7 लाख रुपए गए दूसरे के खाते में

जिसे मिले रुपए उसने लॉटरी लगने का किया बहाना

मुंबई/ दि.4 – बैंक खाते में रकम भरते समय बैंक खाते का क्रमांक का एक आंकडा गलत लिखने के कारण 7 लाख रुपए की रकम दूसरे के बैंक खाते में जमा हो गई. इसके कारण जिसके खाते में वह रकम जमा हुई, उसने लॉटरी लगने का बहाना किया. परंतु सायबर अपराध पुलिस ने कार्रवाई की चेतावनी देते ही उन्हें रुपए वापस किये.
मिरा रोड में रहने वाली पूनम खान ने उनके रिश्तेदार को 7 लाख रुपए की रकम भेजना था. 29 जुलाई को शहर फेड्रल बैंक की शाखा में रसीद के माध्यम से उन्होंने रकम जमा करी, परंतु रिश्तेदार को रुपए नहीं मिले, यह समझ में आते ही बैंक में पूछताछ की. उस समय बैंक खाते का एक आंकडा गलत हो जाने से दूसरे के बैंक खाते में रकम जमा हो जाने की बात पता चली. उन्होंने बैंक से वह व्यवहार रद्द करने की विनंती की. मगर बैंक ने यह कहते हुए हाथ खडे किये की वह रकम बैंक में तुमने ही जमा किये. आखिर पूनम ने मिरा भाईदंर-वसई विरार पुलिस आयुक्तालय के सायबर पुलिस थाने में शिकायत दी. पुलिस निरीक्षक सुजितकुमार गुंजकर, सहायक निरीक्षक स्वप्नील वाव्हल, उपनिरीक्षक प्रसाद शेनोलकर, प्रवीण आव्हाड, गणेश इलग, माधुरी धिंडे, स्वर्णा माली, पल्लवी निकम, आकाश बोरसे की टीम ने तहकीकात की. पूनम ने जमा किये 7 लाख रुपए की रकम मुंबई के युनियन बैंक ऑफ इंडिया के शाखा के खातेदार पटेल के बैंक खाते में जमा हुई थी. युनियन बैंंक से पत्र व्यवहार कर पटेल व उसके खाते से रकम वापस ली.

Related Articles

Back to top button