मुंबई./दि.15- एटीएम में पैसे भरने गए वाहन का ड्राइवर 82 लाख रुपयों के साथ फरार हो गया. मामला नई मुंबई के उल्वे इलाके का है. वाहन में मौजूद गार्ड और दूसरे कर्मचारी एक एटीएम में पैसे डाल रहे थे. इसी दौरान आरोपी कैश वैन लेकर फरार हो गया. पुलिस आरोपी की तलाश में जुटी है. पैसे लेकर फरार हुए ड्राइवर का नाम संदीप दलवी है. नई मुंबई के सेक्टर 19 मं स्थित बैंक ऑफ इंडिया के एटीएम में पैसे भरने एक कैश वैन गई थी. एटीएम में पैसे डालने के लिए दो करोड़ रुपए लाए गए थे. इसमें से एक करोड़ 18 लाख रुपए बैंक के कर्मचारी एटीएम मशीन में भरने गए थे. इस दौरान सुरक्षा गार्ड का ध्यान भटकाकर कैश वैन में अकेला बैठा ड्राइवर दलवी गाड़ी लेकर भाग निकला. दलवी ने सीबीडी इलाके स्थित अपोलो अस्पताल के पास गाड़ी छोड़ी और उसमें रखे 82 लाख रुपए लेकर फरार हो गया. सूचना मिलने के बाद एनआरआई पुलिस स्टेशन में आरोपी ड्राइवर के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई गई है. आरोपी किस ओर भागा यह जानने के लिए इलाके में लगे सीसीटीवी की मदद ली जा रही है. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी के बारे में कुछ सुराग मिले हैं. उसे जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.