महाराष्ट्र

प्रधानमंत्री पर आपत्तिजनक टिप्पणी मामले में

मुश्किल में फंसे नाना, वलसे पाटिल ने दिए जांच के निर्देश

मुंबई/ दि.29 – प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के खिलाफ आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले मे कांग्रेस के महाराष्ट्र अध्यक्ष नाना पटोले मुश्किल में फंस सकते हैं. भाजपा की मुंबई इकाई के अध्यक्ष मंगल प्रभात लोढा की शिकायत पर महाराष्ट्र के गृह मंत्री दिलीप वलसे पाटिल ने जरुरी कार्रवाई के लिए शिकायत मुंबई पुलिस आयुक्त के पास भेज दी है. आरोप है कि पटोले ने प्रधानमंत्री मोदी को गाली दी और उन्हें मारने की बात कही.
इससे नाराज भाजपा नेताओं और कार्यकर्ताओं ने पटोले के खिलाफ कार्रवाई की मांग करते हुए मंत्रालय के पास राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के पुतले के सामने अनशन किया था. राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात भी की थी. भाजपा नेताओं ने गृहमंत्री वलसे पाटिल से मुलाकात कर पटोले के खिलाफ कानूनी कार्रवाई और उनकी गिरफ्तारी की मांग करते हुए इसी साल 19 जनवरी को निवेदन दिया था. अब वलसे पाटिल ने अपने जवाब में कहा है कि, प्रधानमंत्री के खिलाफ हिंसात्मक भाषा का इस्तेमाल करने के मामले में पटोले के खिलाफ आवश्यक कार्रवाई के लिए शिकायत मुंबई पुलिस आयुक्त के पास भेज दी गई है.

Related Articles

Back to top button