महाराष्ट्र

वाहन चालक को लूटने के चक्कर में गवाई जान

आखिर चिखली तहसील के हत्या का रहस्य हुआ उजागर

चिखली/ दि.5- तहसील के अंबाशी फाटे के करीब खेत में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश बरामद हुई थी. उस व्यक्ति की हत्या की गई, यह बात स्पष्ट हो गई है. पुलिस ने तेजी से तहकीकात करते हुए आरोपी को गिरफ्तार कर लिया और मृत व्यक्ति की शिनाख्त भी कर ली गई है.
संजीव भीमराव जाधव (37,नांदाकोली, जिला बुलढाणा) यह मृत अवस्था में मिले व्यक्ति का नाम है. अंबाशी फाटा परिसर के एक खेत में मृत संजय जाधव की लाश 3 दिसंबर को दिखाई दी थी. धारदार हथियार से हत्या करने का संदेह था, मगर मृतक की शिनाख्त नहीं हो पायी थी. जिसके कारण पुलिस के सामने इस मामले की गुत्थी सुलझाना चुनौती साबित हो रहा था. पुलिस ने आखिर तेजी से तहकीकात करते हुए मृतक की शिनाख्त करने के साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार करने में सफलता पायी है. पुलिस ने इस मामले में बुलढाणा तहसील के गोपाल लव्हाले (25) को संदेह के आधार पर गिरफ्तार किया था. पूछताछ में उसने हत्या करने की बात कबुल की. चिखली पुलिस ने नांदाकोली के ही भारत गजानन विरसिद (28) को भी गिरफ्तार किया. किराये से बुलाये वाहन चालाके के गहने लूटने के चक्कर में मृतक ने खुद की ही जान गवाई यह बात इस मामले में सामने आयी है.

ऐसी हुई थी हत्या
मुख्य आरोपी गोपाल लव्हाले के पास कार है और वह कार किराये से चलाता है. इसकी जानकारी मृत संजीव जाधव को इस मामले में गिरफ्तार भारत विरसिद इन दोनों को थी. वे दोनों 2 दिसंबर को चिखली आये थे. उन्होंने आरोपी लोखंडे की कार किराये से ली. आरोपी गाडी के साथ अंबाशी फाटा पहुंचा. इसके बाद मृतक संजय व भारत दोनों गोपाल की कार में बैठे, मगर दोनों की नजर गोपाल ने पहनी सोने की अंगुठी व चेन पर पडी. वहां से समीप काठोडा गांव की ओर गाडी ले जाने का कहकर रास्ते में दोनों शौच जाने का कहकर कार रुकवाई. इस समय गोपाल से चाकू का डर बताते हुए गहने छिनने का प्रयास किया. तब उनके बीच हुई धक्कामुक्की में गोपाल ने भारत के हाथ का चाकू छिना और मृतक संजीव पर सपासप वार किये. इसके कारण वह खून से लतपथ होकर जमीन पर ढेर हो गया. यह देखकर भारत घटनास्थल से भाग गया और मुख्य आरोपी भी वहां से भाग निकाला, ऐसी जानकारी सामने आयी.

Related Articles

Back to top button