महाराष्ट्रमुख्य समाचार

पिछले 27 महीने में आघाडी ने हमें भी बहुत सताया

भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील का कथन

पुणे/दि.26– विगत 27 माह के दौरान राज्य की महाविकास आघाडी ने भी हमें कोई कम तकलीफे नहीं दी है, लेकिन हम लडते-झगडते नहीं बैठे, बल्कि कोर्ट में जाकर कानूनी रूप से संघर्ष किया. यहां तक कि, 12 विधायकों के निलंबन का मामला भी हमने कोर्ट के जरिये ही सुलझाया. इस बात को महाविकास आघाडी की सरकार और राज्य की जनता ने भूलना नहीं चाहिए. इस आशय का प्रतिपादन भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रकांत पाटील द्वारा किया गया.
इस समय उन्होंने बताया कि, आगामी 6 मार्च को पुणे में मेट्रो का उद्घाटन होनेवाला है. साथ ही देश के ख्यातनाम कार्टूनिस्ट आर. के. लक्ष्मण का स्मारक भी तैयार किया जायेगा. इसके अलावा मराठी भाषा को अभिजात भाषा का दर्जा दिलवाने हेतु केंद्र की मोदी सरकार से मांग की जायेगी. इन जानकारियों के साथ ही उन्होंने राज्य की महाविकास आघाडी पर भी जमकर निशाना साधा और कहा कि, राज्य की सत्ता में आने के बाद आघाडी सरकार ने भाजपा के साथ पूर्वाग्रहों से दूषित व द्वेषपूर्ण भावनाओें के तहत व्यवहार किया. लेकिन हमने सरकार से लडने की बजाय सीधे अदालत पहुंचकर इन्साफ मांगा.

Related Articles

Back to top button