महाराष्ट्रमुख्य समाचार

मास्क में चिप व कान में माईक्रो ब्ल्यूटूथ लगाकर पुलिस भरती की परीक्षा में पहुंचा

कॉपी बहादुरी का एक ऐसा भी नमूना

* जांच में परीक्षार्थी ही निकला डमी, दूसरे के नाम पर देने आया था परीक्षा

औरंगाबाद/दि.20- गत रोज पिंपरी-चिचवड पुलिस आयुक्तालय की सिपाही पद की भरती परीक्षा हेतु औरंगाबाद स्थित केंद्र पर भी परीक्षा ली गई. जिसके दौरान जिले के करमाड स्थित न्यू हाईस्कूल के केंद्र पर एक अभ्यर्थि द्वारा बेहद हाईटेक पध्दति से कॉपी यानी नकल किये जाने का मामला सामने आया. जिसमें एक उम्मीदवार ने कान के बेहद भीतर ज्वारी के दाने के बराबर ब्ल्यू टूथ इयरपीस लगाने के साथ ही चेहर पर लगाये गये मास्क में चिप लगाकर रखी थी.
हकीकत में यह मामला उस समय सामने आया, जब पुलिस को संदेह हुआ कि, करन त्र्यंबक सुंदरडे नामक परीक्षार्थी के स्थान पर कोई दूसरा ही युवक परीक्षा में शामिल होकर भरती प्रक्रिया का प्रश्नपत्र हल कर रहा है. जिसके बाद पुलिस ने उस युवक से चेहरे पर लगाये गये मास्क को हटाने के लिए कहा, तब पता चला कि, वह त्र्यंबक सुंदरडे नहीं, बल्कि आकाश जारवाल है. इसी समय पुलिस को चेहरे से हटाये गये मास्क में एक चिप बरामद हुई. पश्चात पता चला कि, उसने अपने कान में बेहद छोटे आकार का ब्ल्यूटूथ भी लगा रखा है. जिसे बाहर निकालने में पुलिस नाकाम रही. पश्चात आकाश को करमाड में ही एक डॉक्टर के यहां ले जाया गया और डॉक्टर की सहायता से उस ब्ल्यूटूथ को बाहर निकाला गया. जिसके बाद करन सुंदरडे व आकाश जारवाल के खिलाफ पुलिस द्वारा धोखाधाडी व जालसाजी का मामला दर्ज किया गया.

Related Articles

Back to top button