नासिक/दि.13-राज्य सरकार ने नए साल में आने वाली सरकारी छुट्टियां घोषित की है. इसके अनुसार इसबार पहली बार भाईदूज को सार्वजनिक अवकाश रहेगा. इस निर्णय के लिए विधानसभा चुनाव में गेमचेंजर रहनेवाली लाडली बहन योजना का अप्रत्यक्ष प्रभाव होने की चर्चा है.
केवल कुछ दिनों में 2024 विदा हो रहा है. आने वाले नए साल में सरकारी अवकाश कितने रहेंगे, इसको लेकर उत्सुकता लगी थी. राज्य सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग द्वारा 2025 के सरकारी अवकाश घोषित किए है. इसमें भाईदूज का अवकाश बढाया गया है. इसलिए अब सरकार अवकाश की संख्या 25 से अधिक हुई है. इस बार के विधानसभा चुनाव में राज्य की लाडली बहनों का बोलबाला रहा. इसी पृष्ठभूमि पर नए अवकाश संबंधी चर्चा हो रही है. राज्य सरकार ने पहलीबार घोषित किए अवकाशों में भाईदूज की छुट्टी का समावेश नहीं था. हालांकि इसके बाद फिरसे पत्रक निकालकर इसका समावेश किए जाने की जानकारी है. प्रशासकीय यंत्रणा की महिला कर्मचारी भी सरकार की लाडली होने का अप्रत्यक्ष उल्लेख करते हुएयह निर्णय लिया गया होगा, ऐसी चर्चा प्रशासकीय सर्कल में की जा रही है.
गणतंत्र दिन 26 जनवरी
छत्रपति शिवाजी महाराज जयंती 19 फरवरी
महाशिवरात्रि 26 फरवरी
होली (धुलिवंदन) 14 मार्च
गुढीपाडवा 30 मार्च
रमजान ईद 31 मार्च
रामनवमी 6 अप्रैल
महावीर जन्मकल्याणक 10 अप्रैल
डॉ.आंबेडकर जयंती 14 अप्रैल
गुड फ्राइडे 18 अप्रैल
महाराष्ट्र दिन 1 मई
बुद्धपूूर्णिमा 12 मई
बकरी ईद 7 जून
मोहरम 6 जुलाई
स्वतंत्रता दिन 15 अगस्त
पारसी नववर्ष दिन 15 अगस्त
गणेश चतुर्थी 27 अगस्त
ईद-ए-मिलाद 5 सितंबर
महात्मा गांधी जयंती 2 अक्टूबर
दशहरा 2 अक्टूबर
लक्ष्मीपूजन 21 अक्टूबर
दिवाली (बलिप्रतिपदा) 22 अक्टूबर
भाईदूज 23 अक्टूबर
गुरुनानक जयंती 5 नवंबर
क्रिसमस 25 दिसंबर