अमरावती व अकोला में अगले चार दिन रहेगी तीव्र ग्रीष्म लहर
राज्य के कुछ हिस्सों में 13 मई को बेमौसम बारिश की संभावना
मुंबई/दि.10- इस समय जहां एक ओर राज्य में अधिकतम तापमान लगातार बढ रहा है और तन को झुलसा देनेवाली गर्मी पड रही है, वहीं दूसरी ओर राज्य के कई इलाकों में बेमौसम बारिश होने का खतरा भी मंडरा रहा है. यानी कुल मिलाकर मौसम को लेकर बडी अजीबो-गरीब स्थिति बनी हुई है. इसमें भी अमरावती व अकोला जिलों में आगामी चार दिनों तक तीव्र ग्रीष्म लहर रहने का पूरा अनुमान है.
इस संदर्भ में मौसम विभाग द्वारा जताई गई संभावना के मुताबिक पश्चिम महाराष्ट्र व उत्तर महाराष्ट्र के कई इलाकों में आगामी 13 मई को अच्छा-खासा पानी बरसने का अनुमान है. जिससे फल बागानों को काफी हद तक नुकसान भी हो सकता है. वहीं दूसरी ओर विदर्भ क्षेत्र, विशेषकर पश्चिम विदर्भ क्षेत्र को गर्मी से फिलहाल कोई राहत मिलने की उम्मीद दिखाई नहीं दे रही तथा अमरावती व अकोला जिलों में आगामी चार दिनों तक तीव्र ग्रीष्म लहर रहने का पूरा अनुमान है.