अमरावती में अगले दो दिन रहेगी तीव्र ग्रीष्मलहर
नागपुर सहित राज्य के कई जिलों में हुई हलकी वर्षा
* कई इलाके में तेजी से बदल रहा वातावरण, उमस बढी
मुंबई/दि.13– प्रादेशिक मौसम विज्ञान केंद्र द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक अमरावती सहित विदर्भ क्षेत्र के कुछ इलाकों में अगले दो दिनों तक भीषण गर्मी पडने और तीव्र ग्रीष्म लहर रहने की संभावना है. वहीं दूसरी ओर विगत 24 घंटे के दौरान राज्य के कई इलाकों में हलके स्तर की बारिश हुई है और पानी की बौछारे बरसने की वजह से मौसम में थोडा बदलाव भी आया है. लेकिन इस मान्सून पूर्व बारिश के चलते गर्मी से राहत मिलने की बजाय उमस काफी हद तक बढ गई है. जिसकी वजह से मौसम को लेकर तकलीफें और भी अधिक बढ गई है.
जानकारी के मुताबिक मौसम विभाग द्वारा जताये गये अनुमान के अनुसार अमरावती के कई इलाकों में सुबह से ही बदरीला मौसम बना हुआ था और मोर्शी तहसील अंतर्गत नेर पिंगलाई क्षेत्र में बारिश की हलकी-फुलकी बौछारे बरसी. जिसकी वजह से मौसम में थोडी ठंडक आयी. इसी तरह नागपुर शहर, तुमसर, भंडारा व वाशिम जिलों के कई इलाकों में बेमासम बारिश हुई. जिसकी वजह से ग्रीष्मकालीन सोयाबीन, मूंग व मूंगफल्ली जैसी फसलों का नुकसान होने का अनुमान जताया गया है.