जारी माह में करीब 1 हजार लोग द. अफ्रीका से महाराष्ट्र लौटे
पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे ने उपलब्ध करायी जानकारी
मुंबई/दि.29-राज्य के पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे द्वारा एक बेहद महत्वपूर्ण सनसनीखेज जानकारी उपलब्ध करायी है. जिसके मुताबिक जारी माह में 10 नवंबर से लेकर अब तक दक्षिण अफ्रिका से करीब 1 हजार के आसपास लोग मुंबई आये है, जो मुंबई के साथ ही राज्य के अन्य शहरों में भी गये है. ऐसे में फिलहाल इस बात का पता लगाया जा रहा है कि, दक्षिण अफ्रिका से आये कितने यात्री इस समय मुंबई में है और शेष महाराष्ट्र में कितने यात्री गये है. पर्यटन मंत्री आदित्य ठाकरे के मुताबिक दक्षिण अफ्रिका से मुंबई आये सभी प्रवासी नागरिकों की खोजबीन शुरू है और उनका पता हासिल करने के साथ ही उनके फोन नंबर प्राप्त करते हुए उनसे संपर्क करने का प्रयास किया जा रहा है. जिसके तहत अब तक कई लोगों को ट्रेस किया जा चुका है.
साथ ही उन्होंने जारी माह के दौरान दक्षिण अफ्रिका से मुंबई सहित महाराष्ट्र के विभिन्न शहरों में पहुंचकर रह रहे सभी लोगों से आवाहन किया कि, वे खुद सामने आकर स्थानीय प्रशासन से संपर्क करे और अपनी कोविड टेस्ट भी करवाये, ताकि यदि उनमें कोविड वायरस के नये स्ट्रेन का संक्रमण है, तो उनका तुरंत इलाज कराया जा सके और इस नये स्ट्रेन के संक्रमण को फैलने से रोका जा सके.