महाराष्ट्रमुख्य समाचार

राज्य में कोविड स्थिति 100 फीसद नियंत्रण में

राज्य सरकार ने किया दावा

मुंबई/दि.29– इस समय देश सहित समूचे महाराष्ट्र राज्य में कोविड संक्रमण की रफ्तार काफी तेज है लेकिन इसके बावजूद राज्य सरकार द्वारा कोविड की स्थिति को नियंत्रण में रखने हेतु महत प्रयास किये जा रहे है. साथ ही अब मुंबई सहित समूचे राज्य में कोविड संक्रमण को लेकर हालात पूरी तरह से नियंत्रण में है और हालात का सामना करने हेतु सरकारी यंत्रणा पूरी तरह से सक्षम व पर्याप्त है. इस आशय का दावा राज्य सरकार द्वारा गत रोज हाईकोर्ट में किया गया.
इससे पहले विगत सप्ताह मुंंबई में कोविड संक्रमण को लेकर स्थिति पूरी तरह से नियंत्रण में रहने का दावा मुंबई महानगरपालिका ने किया था. वहीं इस समय मुंंबई मनपा ने जारी सप्ताह के मरीजोें की संख्या तथा स्वास्थ्य सुविधाओं का ब्यौरा न्यायालय के समक्ष पेश किया था. जिस पर न्यायालय ने राज्य सरकार को राज्य में कोविड की स्थिति स्पष्ट करने का निर्देश दिया था. ऐसे में गत रोज राज्य सरकार की ओर से सरकारी वकील ने राज्य में कोविड को लेकर स्थिति शत-प्रतिशत नियंत्रण में रहने की बात कही. साथ ही बताया कि, कोविड संबंधी चुनौतियों का सामना करने हेतु सरकारी यंत्रणा भी पूरी तरह से सक्षम व तैयार है.

Related Articles

Back to top button