छात्रों की सुरक्षा को देखते हुए दीपावली के बाद नववीं से १२ वीं की स्कूलें शुरू करें
वीडियो कान्फ्ररेंस द्वारा आयोजित बैठक में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे के निर्देश
-
एक बेंच पर बिठाया जाएगा एक छात्र को
मुंबई/दि.७- छात्रों की सुरक्षा की उचित खबरदारी को लेकर दीपावली के बाद राज्य में कक्षा नववीं से बारहवीं तक स्कूलें शुरू करने के निर्देश मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे ने दिए है. वे वीडिया कान्फ्ररेंस द्वारा आयोजित बैठक में बोल रहे थे. इस बैठक में शालेय शिक्षामंत्री प्रा. वर्षा गायकवाड, राज्यमंत्री बच्चू कडू, अपर मुख्य सचिव वंदना कृष्णा आदि मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने कहा कि वैश्विक हालातों को देखते हुए कोरोना की दूसरी लहर आने की संभावनाओं को नकारा नहीं जा सकता है. इसीलिए दीपावली के बाद अगले कुछ दिनों तक अधिक सतर्क रहने की आवश्यकता है. जिन स्कूलों में कारेंटाईल सेंटर्स तैयार किए गए थे, वे सेंटर्स बंद नहीं किए जा सकेंगे. इन स्थलों की स्कूलों को विकल्पवाली जगहों पर शुरू की जा सकती है क्या इसे लेकर स्थानीय प्रशासन ने निर्णय लेना चाहिए. स्कूलों का सैनिटाईजेशन, शिक्षकों की कोरोना जांच करना जरूरी है. जिन घरों के लोग अथवा बच्चे बीमार है उनके अभिभावकों ने बच्चों को स्कूल में नहीं भेजने का आह्वान मुख्यमंत्री ने किया है.
इस दौरान शालेय शिक्षामंत्री प्रा. वर्षा गायकवाड ने बताया कि स्कूल शुरू होने से पूर्व सभी शिक्षकों की आरटीपीसीआर जांच १७ से २२ नवंबर के दरम्यिान स्थानीय प्रशासन के माध्यम से करवायी जाएगी. वहीं २३ नवंबर से शुरू होनेवाले स्कूलों में छात्रों की थर्मल चेकिंग की जाएगी. इसी तरह एक छात्र को एक बेंच पर बिठाया जाएगा. एक दिन आड क्लासेस लिए जाएंगे. छात्रों को घर से ही भोजन करके आना पड़ेगा. छात्रों को स्वयंम की पानी की बोतल लानी पड़ेगी. स्कूल चार घंटे की रहेगी. इस दौरान केवल विज्ञान, गणिण और अंग्रेजी विषयों को पढ़ाया जाएगा. वहीं शेष विषयों के लिए ऑनलाईन क्लासेस की सुुविधा होगी. इस समय राज्यमंत्री बच्चू कडू ने कहा कि स्कूल शुरू करते समय चरणबद्ध तरीके से शुरू की जाए. इसके लिए स्थानीय प्रशासन को योग्य सूना देने की बिनती की गई.