अमरावतीमहाराष्ट्र

आदर्श विद्यालय में ग्रीष्मकालीन शिविर का उद्घाटन

सैकडों विद्यार्थी हुए सहभागी

दर्यापुर/दि.16-श्री शिवाजी शिक्षण संस्था अमरावती व्दारा संचालित स्थानीय आदर्श हाईस्कूल में भारतरत्न डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर की 133 वीं जयंती निमित्त ग्रीष्मकालीन कला, क्रीडा व सांस्कृतिक शिविर का उद्घाटन किया गया. जिला क्रीडा अधिकारी अमरावती तथा आदर्श हायस्कुल व कनिष्ठ महाविद्यालय दर्यापुर के संयुक्त तत्वावधान में हर साल इस शिविर का आयोजन किया जाता है.
श्री शिवाजी शिक्षण संस्था के कार्यकारीणी सदस्य प्राचार्य केशवराव गावंडे की अध्यक्षता में हुए समारोह का उद्घाटन शाला समिति सदस्य अच्युतराव देशमुख ने किया. इस अवसर पर शाला समिति सदस्य प्रा. पंजाबराव म्हाला तथा भागवतराव बुरघाटे उपस्थित थे. श्री शिवाजी शिक्षण संस्था की आजीवन सदस्य कांताताई मुले तथा लताताई गावंडे प्रमुखता से उपस्थित थी. सर्वप्रथम छत्रपती शिवाजी महाराज, डॉ. बाबासाहेब आंबेडकर, भाऊसाहेब देशमुख की प्रतिमा पूजन कर अभिवादन किया गया. प्रस्तावना में मुख्याध्यापक मनोज देशमुख ने शिविर की जानकारी तथा इतिहास बताया. इस अवसर पर कांताताई मुले और लताताई गावंडे को शॉल व सम्मानचिह्न देकर सम्मानित किया गया. महामानव की जयंती निमित्त विद्यार्थियों ने अपने विचार व्यक्त किए.
क्रीडा विभाग द्वारा ऊमाताई बुंदेले के मार्गदर्शन में विद्यार्थियों ने एरोबिक योगा का प्रात्यक्षिक प्रस्तुत किया. हाल ही में घोषित हुए एन.एम.एम.एस. परीक्षा में उत्तीर्ण व छात्रवृत्ति के लिए पात्र विद्यार्थियों का सत्कार किया गया. साथही शिक्षक नरेंद्र भागवत व डॉ. विजया बोंदे का भी अभिनंदन किया गया. साथही भारतिय संस्कृती ज्ञान परीक्षा में सफलता प्राप्त कनिष्ठ महाविद्यालय के आलोक गोपकर को मान्यवरों के हाथों पुरस्कार व प्रमाणपत्र प्रदान किया गया. कार्यक्रम में उपमुख्याध्यापिका कल्पना धोटे, पर्यवेक्षिका ज्योती बांबल, शिक्षक प्रतिनिधी अनिल भारसाकले, शिक्षकेत्तर कर्मचारी प्रतिनिधी प्रदिप भारसाकले तथा आदर्श स्वयंअर्थसहायीत इंग्लिश स्कूल के प्राचार्य दिपक हिरुलकर उपस्थित थे.

Related Articles

Back to top button