भीमटेकडी कौंडण्यपुर में सभामंडप का लोकार्पण
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर की निधि से होगा निर्माण

अमरावती/दि.26– राज्य की पूर्व महिला व बालकल्याण मंत्री तथा तिवसा निर्वाचन क्षेत्र की पूर्व विधायक एड. यशोमति ठाकुर की तत्कालीन विकास निधि से कौंडण्यपुर स्थित भीमटेकडी में निर्माण किए गए सभामंडप का जिले के सांसद बलवंत वानखडे के हाथों लोकार्पण किया गया.
पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर की अध्यक्षता के तहत आयोजित इस कार्यक्रम के स्वागताध्यक्ष जिप समाज कल्याण समिति के पूर्व सभापति दिलीप कालबांडे थे. इस समय प्रमुख अतिथि के रुप में पूर्व महिला व बालकल्याण सभापति पूजा आमले, पूर्व सभापति शिल्पा आंडे, कौंडण्यपुर ग्राप के सरपंच प्रेमदास राठोड, प्रज्ञाशील धम्मविहार भीमटेकडी के अध्यक्ष राजेंद्र नाखले, कोषाध्यक्ष प्रा. पंकज वाघमारे, पूर्व नगराध्यक्ष वैभव वानखडे, प्रा. महादेवराव गडलिंग, किशोर नारे, गौतम ढोणे, मधुकर सोनकुंवर, सुधाकर सवाले, रुपराव मनोहरे व सिद्धार्थ मुंद्रे आदि उपस्थित थे.
ज्ञात रहे कि, कौंडण्यपुर भीमटेकडी में विगत कई वर्षों से बौद्ध धम्म उपासक व उपासिकाओं की अच्छी-खासी भीडभाड रहती है. जिसके चलते भीमटेकडी के विकास की मांग नागरिकों द्वारा की जा रही थी. जिसकी दखल लेते हुए पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर की निधि से इस काम को गति दी गई और यह काम पूरा हुआ. जिसके लोकार्पण अवसर पर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर ने विकास हेतु आगे भी हरसंभव प्रयास करने की बात कही.
इस अवसर पर पूर्व मंत्री यशोमति ठाकुर का प्रज्ञाशील धम्म विहार समिति की ओर से श्रीराम पखाले, राजकुमार सवाले, सिद्धार्थ फाटके, बंडू ढोणे, गणेश गडलिंग, अमोल काले, संजय काले, दीपक वानखडे द्वारा सत्कार किया गया. कार्यक्रम का संचालन सिद्धार्थ मुंद्रे व आभार मधुकर सवाले ने किया. कार्यक्रम की सफलता हेतु राजेंद्र नाखले, प्रा. पंकज वाघमारे, गोकुल खाकसे, मधुकर सोमकुंवर, महेंद्र डोंगरे व दिलीप पखाले ने परिश्रम किया.
* भीमटेकडी के सौंदर्यीकरण का संकल्प
नागरिकों की भावनाओं को समझते हुए पूर्व विधायक यशोमति ठाकुर ने राज्य की महिला व बालकल्याण मंत्री रहते समय अपनी विकास निधि से भीमटेकडी के सभामंडप हेतु निधि उपलब्ध कराई थी. जिसके जरिए निर्माण किए गए सभामंडप का लोकार्पण सांसद बलवंत वानखडे के हाथों किया गया. इस समय सांसद बलवंत वानखडे व पूर्व मंत्री एड. यशोमति ठाकुर ने भीमटेकडी के सौंदर्यीकरण हेतु सदैव प्रतिबद्ध रहने की बात कही.