महाराष्ट्र

महात्मा फुले स्वास्थ्य योजना में सर्पदंश के मरीजों का समावेश करें

डॉ. हिम्मतराव बावस्कर की मुख्यमंत्री से मांग

मुंबई/ दि.23- देशभर मेें हर साल सर्पदंश से हजारों लोगों की मौत होती है. जिसमें गरीबों का प्रमाण अधिक है, जिसकी वजह से महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना में सर्पदंश के मरीजों का समावेश करे ऐसी मांग पद्मश्री डॉ. हिम्मतराव बावस्कर ने मुख्यमंत्री से की है. जिसमें उन्होंने इस आशय का पत्र राज्य के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे को लिखा और सर्पदंश से मृत्यु का प्रमाण कम करने कुछ सूचनाएं भी दी.
डॉ. बावस्कर ने पत्र में कहा कि, महात्मा फुले जनस्वास्थ्य योजना व पंतप्रधान जनस्वास्थ्य योजना में बिच्छू के दंश के मरीजों को वेंटिलेटर की आवश्यकता होती है. जिसमें इन मरीजों को 25 हजार तथा सर्पदंश के मरीजों को 50 हजार रुपए देने का प्रावधान है. गरीब परिवारों को आर्थिक दृष्टि से उपचार संभव नहीं है जिसमें महात्मा फुले योजना में सुधार कर सर्पदंश के मरीजों का योजना में समावेश करे ऐसी मांग पत्र व्दारा की गई.

Related Articles

Back to top button