
मुंबई /दि.12– इलेक्ट्रीक वायर व केबल की निर्मिति का काम करने वाली पॉलीकैब कंपनी पर आयकर विभाग द्वारा विगत 20 दिसंबर को छापा मारा गया था. इस कार्रवाई के दौरान कंपनी ने करीब 1 हजार करोड रुपयों का बेनामी व्यवहार उजागर होने की जानकारी सामने आयी है. साथ ही कच्चे माल की खरीदी हेतु वितरकों द्वारा कंपनी से किये गये 400 करोड रुपए के व्यवहार का भी पता लगाया गया है और इस रकम को जब्त भी कर लिया गया है.
आयकर विभाग द्वारा इस संदर्भ में जानकारी देते हुए बताया गया है कि, कंपनी के मुख्य कार्यालय सहित मुंबई, पुणे, छत्रपति संभाजी नगर, नाशिक, दमण, हलोल व दिल्ली सहित कुल 50 ठिकाणों पर छापे की कार्रवाई की गई. इस दौरान अधिकारियों ने कंपनी के 4 करोड रुपए की नगद रकम को जब्त करते हुए 25 बैंक लॉकरों को सील कर दिया. साथ ही कई दस्तावेजों को भी जब्त कर लिया.