नासिक, नंदूरबार व धुलिया में आयकर विभाग के छापे
एक ही समय पर 175 अधिकारियों ने मारा छापा

* कई बिल्डरों व व्यापारियों के ठिकानोें पर दी गई दबिश
* 240 करोड रूपये की बेनामी संपत्ति मिली
* नोटों की गिनती करने में लगा 12 घंटे का समय
नासिक/दि.27– इस समय समूचे देश में विविध स्थानों पर आयकर विभाग तथा प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) द्वारा छापामार कार्रवाई की जा रही है. जिसमें कई बडे असामी कार्रवाई की जाल में फंस रहे है. इसी के तहत अब आयकर विभाग द्वारा नासिक, धुलिया व नंदूरबार में कई ठेकेदारों, बिल्डरों व व्यापारियों के ठिकानों पर दबिश दी गई और छापे की इस कार्रवाई में 6 करोड रूपये नकद सहित 5 करोड रूपये के आभूषण व हीरे-जवाहरात जप्त किये गये. साथ ही 240 करोड रूपये की बेनामी संपत्ति का भी पता चला. अलग-अलग स्थानों पर बरामद की गई नकद रकम को गिनने के लिए छापे में शामिल अधिकारियों को करीब 12 घंटे का समय लगा. साथ ही अब इस बात की जांच भी की जा रही है कि, इतनी अकूत संपत्ति संबंधितों द्वारा कैसे जमा की गई और अब तक इसकी ओर किसी का ध्यान कैसे नहीं गया.
सुत्रों के जरिये मिली जानकारी के मुताबिक छापे की इस कार्रवाई के लिए 22 वाहनों के जरिये करीब 175 अधिकारी एक ही समय अलग-अलग रास्तों से होते हुए संबंधित ठिकानों पर पहुंचे. इनमें नागपुर, पुणे, ठाणे व कल्याण के आयकर अधिकारियों का समावेश था और उनके साथ तगडा पुलिस बंदोबस्त भी था. इन अधिकारियों द्वारा छापा मारे जाने के बाद सोने के बिस्कीट व बेहद कीमती हीरे-जवाहरात भी इस कार्रवाई के दौरान बरामद किये गये. साथ ही इस कार्रवाई के दौरान बरामद की गई रकम को गिनने के लिए करीब 12 घंटे का समय लगा.