पूर्व मंत्री देशमुख के सात ठिकानों पर आयकर विभाग के छापे

नागपुर/दि.17- मुंंबई के पूर्व पुलिस आयुक्त परमबीर सिंह पर लगे आरोपों के बाद दिक्कतों में फंसे राज्य के पूर्व गृहमंत्री अनिल देशमुख ईडी व सीबीआई के बाद अब आयकर विभाग के निशाने पर आ गये है. आयकर विभाग ने अनिल देशमुख के काटोल स्थित घर के साथ ही नागपुर जिले में उनसे संबंधित 6 स्थानों पर छापे डाले है. शुक्रवार की सुबह बडी संख्या में आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी काटोल स्थित अनिल देशमुख के घर पर पहुंचे. इसके साथ ही आर्थिक गडबडियों के मामलों की जांच करने हेतु उनके घर व होटल सहित अन्य स्थानों पर आयकर विभाग द्वारा छापे मारकर पडताल शुरू की गई है. पता चला है कि, इस कार्रवाई में शामिल आयकर विभाग के अधिकारी व कर्मचारी नागपुर के नहीं है, बल्कि कहीं बाहर से आये है. आयकर विभाग ने काटोल स्थित अनिल देशमुख के घर सहित नागपुर विमानतल के पास स्थित उनके होटल, सोयाबीन केक की फैक्टरी व एनआयटी कॉलेज में छापा मारा गया. इसके साथ ही देशमुख के तीन भागीदारों में शामिल रहनेवाले काद्री व भटेवार नामक दो लोगों की भी आयकर विभाग द्वारा जांच-पडताल की जा रही है.