महाराष्ट्र

इनकम टैक्स विभाग ने व्यापारियों पर मारे छापे

प्याज दरवृध्दि के बाद नासिक जिले में कार्रवाई

नासिक./दि. १५ – इनकम टैक्स विभाग की ओर से बीते वर्ष किए गये छापेमारी के दरमियान १०० करोड़ के टैक्स चोरी का मामला उजागर किया था. जिसके बाद अब इनकम टैक्स विभाग ने देश अंतर्गत बढऩेवाले प्याज की दरों को ध्यान में लेते हुए प्याज व्यापारियों पर छापे मारी करना शुरू किया है. लासलगांव, पीपलगांव परिसर के १२ व्यापारियों के प्रतिष्ठानों पर बुधवार को छापा मार कार्रवाई की गई और आर्थिक लेनदेन की पड़ताल शुरू की गई है. व्यापारियों के पास प्याज के स्टॉक की भी जानकारी ली जा रही है. विभाग की माने तो टैक्स चोरी के संदेह पर यह कार्रवाई की गई है. वहीं बार-बार होनेवाली कार्रवाई के विरोध में व्यापारी बेमियादी बंद करने की तैयारी में नजर आ रहे है.
बता दे कि प्याज की दरों में वृध्दि होने की पृष्ठभूमि पर मध्यंतर में केन्द्र सरकार ने अचानक निर्यात बंदी का निर्णय लिया. इसके विरोध में उत्पादको सहित व्यापारी वर्ग में संतप्त प्रतिक्रिया उमड़ रही है. इसके बाद केन्द्र ने कर्नाटक और आंध्रप्रदेश को प्याज निर्यात के लिए अनुमति दी. लेकिन महाराष्ट्र को प्याज निर्यात से दरकिनार कर दिया गया. इस घटनाक्रम में प्याज के भाव कम नहीं हुए. बुधवार को लासलगांव बाजार मंडी में प्याज को औसतन प्रति क्विंटल ४ हजार ३०० रूपये दर मिला. प्याज की कृत्रिम किल्लत दिखाकर व्यापारी दरों में वृध्दि करते है. यह संदेह हमेशा जताया जा रहा है. इसी कडी को पकड़कर इनकम टैक्स विभाग ने लासलगांव, पिंपलगांव परिसर के १२ व्यापारियों पर छापा मार कार्रवाई की. नासिक विभाग के अमितकुमार सिंग ने इस बारे में पुष्टि की है. बीते वर्ष टैक्स चोरी के संदेह पर अनेक प्याज व्यापारियों पर छापे मारे गये थे. इस दौरान १०० करोड़ के कारोबार में टैक्स चोरी का मामला सामने आया था. हाल ही घड़ी में प्याज के भाव आसमान छूने लगे है. व्यापारियों के पास रखा प्याज का माल और व्यवहारों की पड़ताल की जायेगी. टैक्स चोरी के संदेह में यह कार्रवाई शुरू होने की जानकारी मिली है.

Related Articles

Back to top button