महाराष्ट्रमुख्य समाचार

देशपांडे पर आयकर छापा

सिटी ग्रुप के मालिक

पुणे/दि.15 – आयकर विभाग ने आज यहां सिटी ग्रुप के मालिक अनिरुद्ध देशपांडे से संबंधित अनेक संपत्तियों पर छापे मारे. एफसी रोड पर ग्रुप के कार्यालय में सुबह सवेरे ही आयकर अधिकारी का दस्ता पहुंच गया था. ऐसे ही डेक्कन, मगरपट्टा, एमनोरा आदि कार्यालयों पर भी आयकर अधिकारी कार्रवाई कर रहे थे. देशपांडे का शरद पवार का करीबी माना जाता हैं. वे अनेक वर्षो से सिटी ग्रुप के सर्वेसर्वा हैं. ग्रुप ने पुणे शहर में अनेक निवास और व्यवसायिक प्रकल्प बनाए है.

Back to top button