महाराष्ट्र

मुंबई सहित 23 स्थानों पर आयकर रेड

चार करोड नकद, 25 किलो सोना बरामद

* ट्रान्सपोर्ट व्यापारी, मची खलबली
मुंबई /दि. 2– आयकर विभाग ने मुंबई सहित जयपुर, अहमदाबाद, उदयपुर में 23 जगह पर आज सबेरे से छापामार कार्रवाई शुरु की. समाचार लिखे जाने तक आईटी टीम को 4 करोड नकद, 25 किलो सोना मिला है. आगे भी जांच चल रही है. 18 लॉकर मिलने की जानकारी देते हुए बताया गया कि, गोल्डन लॉजिस्टिक ट्रान्सपोर्ट ऑफीस से भी बडी मात्रा में कागजात बरामद किए गए हैं.
आयकर विभाग के दल ने महाराष्ट्र, राजस्थान, गुजरात में एक साथ छापे मारे. बांसवाडा में तीन जगह, उदयपुर में 19 जगह और जयपुर के विश्वकर्मा एरिया में एक स्थान पर आयकर अधिकारी एक साथ पहुंचे. विभाग के निदेशक अवधेश कुमार ने बताया कि, अभी तक जांच चल रही है.

Back to top button