फिल्म ‘पुष्पा 2’ और ‘गेम चेंजर’ के निर्माताओं के यहां आयकर के छापे

मुंबई /दि. 22– आयकर विभाग ने मंगलवार को तेलुगु फिल्म इंडस्ट्री के कई प्रमुख निर्माताओं के घरों और दफ्तरों पर छापेमारी की. इस अभियान में 55 टीमों ने 8 स्थानों पर कार्रवाई की. इस दौरान ‘गेम चेंजर’ के निर्माता दिल राजू और ‘पुष्पा 2:द रूल’ का निर्माण करनेवाली मैत्री मूवी मेकर्स के नवीन यरनेनी, यालामनचिली रविशंकर और उनके सीईओ चेरी के घरों पर तलाशी अभियान चलाया गया. पुष्पा 2 ने जहां दुनिया भर में 1700 करोड रुपए से अधिक का कलेक्शन किया है. वहीं गेम चेंजर ने भी लगभग 400 करोड रुपए की कमाई की है.
दिल राजू गेम चेंजर के अलावा संक्रांतिकि वस्थुन्नम जैसी बडी फिल्मों का निर्माण कर चुके है. फिलहाल वे तेलंगाना फिल्म डेवलपमेंट कार्पोरेशन के चेयरमैन भी हैं. आयकर की टीमों ने दिल राजू के साथ-साथ उनके बिजनेस पार्टनर सिरिश और उनकी बेटी हंसिता रेड्डी के घरों पर भी छापे मारे. यह कार्रवाई बडी बजट वाली फिल्मों से जुडे वित्तीय लेन-देन और कर मामलों की जांच को लेकर की जा रही है.