सरकारी अधिकारी व कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में वृध्दि
मुंबई/दि.8 – कोरोना महामारी के बीच दीपावली के त्योैहार के लिए महाविकास आघाडी सरकार ने सरकारी अधिकारियों और कर्मचारियों के महंगाई भत्ते में बढोतरी का फैसला किया है. राज्य के सरकारी कर्मियों के लिए 1 जुलाई 2021 से महंगाई भत्ते की दर 17 फीसदी से बढाकर 28 फीसदी लागू की जाएगी. बढे महंगाई भत्ते का लाभ 1 अक्तूबर 2021 से नगद स्वरुप में मिल सकेगा. वहीं 1 जुलाई 2021 से 30 सितंबर 2021 तक का बकाया महंगाई भत्ता देने के लिए अलग आदेश जारी किया जाएगा. सरकार ने एक अन्य शासनादेश में कहा है कि 1 जुलाई से 30 नवंबर 2019 इन पांच महीने के 5 फीसदी महंगाई भत्ते की बकाया रकम भी अक्तूबर महिने के वेतन के साथ नगद उपलब्ध कराई जाएगी. सरकारी पेंशनधारकों के महंगाई भत्ते को भी 1 जुलाई 2021 से 17 फीसदी से बढाकर 28 फीसदी कर दिया गया है. इस महंगाई भत्ते की रकम 1 अक्तूबर 2021 से उपलब्ध कराई जाएगी. इस फैसले का लाभ राज्य के 19 लाख सरकारी अधिकारियों एवं कर्मचारियों और 7 लाख पेंशनधारकों को होगा.