महाराष्ट्र

नागपुर में डेंगू और चिकनगुनिया के मरीजो में बढोतरी

हाईकोर्ट में जानकारी, हलफनामा प्रस्तुत करने के निर्देश

नागपुर/दि.2– नागपुर महानगर में डेंगू और चिकनगुनिया पैर पसरने लगा है. इस वर्ष जनवरी से 28 जुलाई तक चिकनगुनिया के 88 तथा डेंगू के 38 मरीज पाए गए है, ऐसी जानकारी पारडी के एड. तेजल आग्रे ने बुधवार को मुंबई उच्च न्यायालय की नागपुर खंडपीठ में दी. पश्चात न्यायालय ने उन्हें यह जानकारी हलफनामे पर प्रस्तुत करने के निर्देश दिए. इसके लिए उन्हें एक सप्ताह का समय दिया गया है.
इस संदर्भ में आग्रे की जनहित याचिका न्यायालय में प्रलंबित है. इस पर न्या. दिलीप सांबरे और न्या. अभय मंत्री के समक्ष सुनवाई हुई. आग्रे ने डेंगू और चिकनगुनिया के प्रसार की तरफ ध्यान केंद्रित किया. बारिश के कारण शहर की नालियां, खुले भूखंड इत्यादी स्थानों पर पानी जमा है. इस कारण मच्छरो का प्रकोप बढा है. इस कारण नागरिको को डेंगू और चिकनगुनिया जैसी बीमारी का सामना करना पड रहा है. परिस्थिति गंभीर न होने के लिए मनपा द्वारा शहर में जगह-जगह जमा पानी तत्काल निकालना आवश्यक है. इसके अलावा इस बीमारी का तत्काल निदान करने के लिए वैद्यकीय कीटस् की आपूर्ति करना और आपात परिस्थिति का सामना करने के लिए प्रभावी योजना तैयार करने की आवश्यकता है, ऐसा आग्रे ने कहा.

Related Articles

Back to top button