महाराष्ट्र

वैद्यकीय अभ्यासक्रम की सीटों में बढोतरी

13 हजार 750 प्रवेश क्षमता

* देश में 71 नए महाविद्यालय शुरु
मुंबई /दि. 14– देश में हर वर्ष वैद्यकीय अभ्यासक्रम की करीबन 15 हजार सीट निर्माण करने का लक्ष्य केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने रखा है. इसके मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में देश में 13 हजार 750 एमबीबीएस की सीट बढाई गई है. इसमें नई मान्यता दिए वैद्यकीय महाविद्यालय के साथ ही प्रवेश क्षमता बढाए गए महाविद्यालयों के सीटों का भी समावेश है.
विश्व स्वास्थ संगठना के नियम के मुताबिक प्रत्येक एक हजार मरीजों के पीछे एक डॉक्टर रहना आवश्यक है. इस कारण अधिक से अधिक नागरिकों को स्वास्थ सेवा उपलब्ध कराने के लिए डॉक्टरों की संख्या बढाने का निर्णय केंद्रीय स्वास्थ मंत्रालय ने लिया है. देश के वैद्यकीय महाविद्यालय की एमबीबीएस की सीट बढाने के साथ ही नए महाविद्यालय शुरु करने पर राष्ट्रीय आयुर्विज्ञान आयोग के माध्यम से जोर दिया गया है. इसके मुताबिक शैक्षणिक वर्ष 2024-25 में नई सीटें बढाने में आयोग को सफलता मिली है. इसमें वर्तमान में अस्तित्व में रहे मेडिकल कॉलेज में 7 हजार 50 सीट बढाई गई है. इस वर्ष देश में 71 नए मेडिकल कॉलेज शुरु किए गए है. इस मेडिकल कॉलेज से 6 हजार 700 सीट निर्माण की गई है. देश में शुरु किए गए अस्पतालों में से उत्तर प्रदेश में सर्वाधिक 17 मेडिकल कॉलेज है. इस महाविद्यालय के कारण 1750 सीट निर्माण हुई है. पश्चात महाराष्ट्र में 12 मेडिकल कॉलेज शुरु हुए है. इस कारण राज्य में एक हजार सीटें बढी है. तेलंगना में 9 महाविद्यालय तथा 550 सीटें, राजस्थान में 8 महाविद्यालय और 750 सीटें, मध्यप्रदेश में 4 महाविद्यालय शुरु हुए है. 400 नई सीटें निर्माण हुई है. इसी तरह तमिलनाडू और कर्नाटक में प्रत्येकी 3, उत्तराखंड, छत्तीसगढ और पश्चिम बंगाल में प्रत्येकी 2 और आसाम, आंध्रप्रदेश, बिहार, गुजरात, केरल, मेघालय, ओडीशा, पंजाब और त्रिपुरा में प्रत्येकी एक नए महाविद्यालय शुरु किए गए है.

* संस्थाओं को महाविद्यालय शुरु करने की अनुमति
देश में नए मंजूरी दिए गए 71 मेडिकल कॉलेज सरकारी, निजी संस्था और ट्रस्ट के माध्यम से शुरु किए गए है. इसमें कुछ संस्थाओं को केवल 50 सीटों सहित कॉलेज शुरु करने की अनुमति दी गई है. जिन संस्थाओं ने पात्रता मानक पूर्ण किया है, उसी संस्थाओं को 100 से 150 सीटों का महाविद्यालय शुरु करने की अनुमति मिली है.

Back to top button