पुुणे/दि.8- राज्य में तकनीकी शिक्षा पदवी प्रवेश हेतु गत दो वर्षों में प्रवेश बढ़ने का चित्र है. गत वर्ष की तुलना में प्रवेश में करीबन दस प्रतिशत वृद्धि हुई है. इसमें पुणे, मुंंबई व अमरावती संभाग का प्रवेश बढ़ा है.
तकनीकी शिक्षा पदविका प्रवेश प्रक्रिया में इस बार राज्यभर की 367 संस्थाओं में एक लाख से अधिक जगह उपलब्ध थी. इनमें से 69 हजार 705 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया. गत वर्ष 62 हजार 122 विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था. इस बार अधिकाधिक विद्यार्थियों ने प्रवेश लेने हेतु संस्था व सहसंचालक स्तर पर प्रवेश के लिए विशेष प्रयास किए जाने से गत वर्ष की तुलना में करीबन 10 प्रतिशत वृद्धि होने की जानकारी तकनीकी शिक्षा संचालनालय ने दी.
तंत्रनिकेतन के प्रवेश में 2019-20 में 55 हजार 23 विद्यार्थियों ने यानि प्रवेश क्षमता के 50 प्रतिशत, 2018-19 में 51 हजार 555 विद्यार्थियों ने यानि प्रवेश क्षमता के 41 प्रतिशत ही विद्यार्थियों ने प्रवेश लिया था. तो इस बार 69 हजार 705 विद्यार्थियों (70 प्रतिशत) का प्रवेश होने से विद्यार्थियों की पसंद बढ़ने की बात स्पष्ट हो रही है.
बारहवीं के बाद तीन वर्ष अवधि का औषध निर्माण शास्त्र अभ्यासक्रम की सभी जगह भर गई है. इस बार 3 लाख 49 जगह प्रवेश के लिए उपलब्ध थी. गत वर्ष भी इस अभ्यासक्रम हेतु 100 प्रतिशत प्रवेश हुआ था.
विभाग संस्था प्रवेश प्रतिशत
अमरावती 18 3,646 80
औरंगाबाद 57 9,6468 63
मुंबई 55 11,798 72
नागपुर 50 7,388 58
नाशिक 79 14,370 63
पुणे 108 23,035 75