विधान परिषद की स्नातक सीटों पर मतदाता संख्या में बढोतरी
जुलाई में रिक्त होनेवाली चार स्नातक सीटों के पंजीयन में दिखा जोर
– 2024 में लोकसभा चुनावों के बाद होगा मतदान
– 2018 की अपेक्षा 2024 में मतदाताओं की संख्या बढी
मुंबई /दि. 11– महाराष्ट्र विधान परिषद की मुंबई और कोंकण स्नातक सीट पर होने वाले चुनाव के लिए मतदाताओं की संख्या में बढोतरी नजर आ रही है. इससे साल 2018 की तुलना में साल 2024 में होनेवाले चुनाव के लिए स्नातक वोटरों में इजाफा निश्चित है. राज्य के मुख्य सचिव अधिकारी कार्यालय के एक अधिकारी ने बताया कि मुंबई स्नातक सीट पर 61 हजार 390 मतदाताओं ने पंजीयन कराया है. जिसमें मुंबई शहर के 15 हजार 469 और मुंबई उपनगर के 45 हजार 921 स्नातक वोटर शामिल है.
अधिकारी के अनुसार दावे और आपत्ति स्वीकार करने की अवधि में 5 हजार 3 आवेदन प्राप्त हुए है. जबकि साल 2018 में मुंबई स्नातक सीट पर कुल 45 हजार 735 मतदाता थे. अधिकारी ने कहा कि फिलहाल प्रारूप मतदाता सूची प्रकाशित की गई है. जबकि 30 दिसंबर को अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित होगी. जिसमें नए आवेदनों को भी शामिल करने से मुंबई स्नातक सीट पर वोटरों की संख्या और बढेगी.
जुलाई में रिक्त होंगी चार सीटें
विधान परिषद की मुंबई स्नातक सीट से शिवसेना (उद्धव) के विधायक विलास पोतनीस और कोकण स्नातक सीट से भाजपा विधायक निरंजन डावखरे का कार्यकाल 7 जुलाई 2024 को खत्म होगा. जबकि मुंबई शिक्षक सीट से जनता दल युनाइटेड के विधायक कपिल पाटील और नाशिक शिक्षक सीट से निर्दलीय विधायक किशोर दराडे का कार्यकाल भी 7 जुलाई 2024 को खत्म होगा. इससे पहले विधान परिषद की इन चारों सीटों पर चुनाव होंगे.
कोंकण स्नातक सीट की स्थिति
कोंकण स्नातक सीट पर 85 हजार 667 वोटरों ने पंजीयन कराया है. जिसमें से ठाणे में 17 हजार 100, पालघर में 12 हजार 872, रायगड में 23 हजार 340, रत्नागिरी में 17 हजार 201 और सिंधुदुर्ग में 15 हजार 154 मतदाता शामिल है. इसके अलावा 48 हजार 126 नए आवेदन भी प्राप्त हुए है. जबकि साल 2018 में कोंकण स्नातक सीट पर 1 लाख 4 हजार 488 मतदाता थे.
मुंबई शिक्षक सीट 11 हजार वोटर
मुंबई शिक्षक सीट पर 11 हजार 155 शिक्षक मतदाताओं ने पंजीयन कराया है. जिससे मुंबई शहर के 1 हजार 746 और मुंबई उपनगर के 9 हजार 409 शिक्षक मतदाता है. जबकि 1 हजार 116 शिक्षकों के नए आवेदन प्राप्त हुए है. वहीं साल 2018 के चुनाव में मुंबई शिक्षक सीट पर केवल 8 हजार 722 मतदाता थे.
नाशिक शिक्षक सीट पर 53 हजार मतदाता
नाशिक शिक्षक सीट पर 53 हजार 518 शिक्षकों ने मतदाता के रूप में पंजीयन कराया है. 4 हजार 517 नए आवेदन मिले है, जो कि अंतिम मतदाता सूची प्रकाशित करते समय जोडे जाएंगे. वहीं साल 2018 में नाशिक शिक्षक सीट पर 53 हजार 892 मतदाता थे. नाशिक सीट पर उत्तर महाराष्ट्र के पांचो जिलों का समावेश होता है.
बॉक्स
विधान परिषद की स्नातक सीटों पर मतदाता संख्या में बढोतरी
सीट साल 2024 की प्रारुप मतदाता सूची साल 2018 में मतदाता
मुंबई स्नातक 61390 45735
कोंकण स्नातक 85667 104488
मुंबई शिक्षक 11155 8722
नाशिक शिक्षक 53518 53892
हर चुनाव में करना होगा है पंजीयन
विधान परिषद की स्नातक और शिक्षक सीटों पर होने वाले चुनाव में हर बार नए सिरे से स्नातकों और शिक्षकों को पंजीयन करना पडता है. इस बार चुनाव आयोग ने स्नातकों और शिक्षकों को ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों तरीके से पंजीयन की सुविधा दी है.