मध्यप्रदेश के जोडने वाले पांढुर्णा मार्ग पर हादसों का बढा प्रमाण
दो कार हुई पलटी, यात्री घायल
वरूड/दि.13-पांढुर्णा मार्ग इन दिनों जानलेवा साबित हो रहा है. यहां पर हादसों का प्रमाण बढ गया है. विगत 10 दिनों में इस मार्ग पर चार हादसे हुए है. रविवार की दोपहर एक बाद एक दो कार पलटने से कार में सवार यात्री घायल हो गए. शहर से मध्यप्रदेश को जोडवाला यह मार्ग नजदीकी मार्ग के रूप में पहचाना जाता है. इस मार्ग पर आवागमन शुरु रहता है. पिछले 10 दिनों में इस मार्ग पर चार हादसे हुए है. 3 मई को सेवानिवृत्त एसटी चालक राजू ब्राह्मने अपने परिवार के साथ वरूड की ओर आ रहे थे, इस दौरान उनकी एमएच 43- 5610 नंबर की कार पलट गई थी. इसके बाद 5 मई को एक फोरविलर ने दुपहिया को टक्कर मारने से कोराडी नागपुर की खोरगडे दंपत्ति घायल हुई थी. रविवार को पुसला गांव के पास पांढुर्णा मध्यप्रदेश से वरूड की ओर आ रही एमएच 36 एच 8079 नंबर की स्विफ्ट डिझायर पलटी हो गई. इसमें एक महिला के हाथ में गंभीर चोट आई. इस कार में चार से पांच यात्री सवार होने की जानकारी है. कर में भंडारा के डाहले परिवार के सदस्य परसोडा में गृहप्रवेश पूजन के लिए जा रहे थे. यह कार हादसा होने से पहले ही महिंद्रा कंपनी की एचएच 27 बी.जेड 4971 नंबर की कार भी पलट कर हुए हादसे में यात्री घायल हुए थे. हादसे की जानकारी मिलते ही शेंदुरजनाघाट पुलिस घटनास्थल पहुंची. इस मार्ग पर आए दिन हादसे हो रहे है. यहां का अधूरा निर्माणकार्य दुर्घटना का कारण बन रहा है. सडक निर्माण का कार्य पूरा करने न होने के लिए राष्ट्रीय महामार्ग प्राधिकरण और वन विभाग के बीच हो रही तू तू मैं मैं जिम्मेदार है, ऐसा नागरिकों का कहना है. जल्द से जल्द इस मार्ग का निर्माणकार्य पूरा करने की मांग नागरिक कर रहे है.