महाराष्ट्र

राज्य के ३०० बड़े गांव के विकास के लिए स्वतंत्र योजना

नगरउत्थान की तर्ज पर अब ग्रामउत्थान योजना

  • उपमुख्यमंत्री अजीत पवार (Ajit pawar) ने की घोषणा

हिं.स./मुंबई – राज्य के २५ हजार से अधिक जनसंख्या वाले बडे गांवों में नगरउत्थान योजना की तर्ज पर ग्रामउत्थान योजना तैयार करने के निर्देश उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा नियोजन व ग्राम विकास विभाग को दिए है. इस निर्णय से राज्य के लगभग ३०० गांवों का विकास होगा. मंत्रालय स्थित उपमुख्यमंत्री कार्यालय समिति के सभागृह में राज्य की बडी ग्राम पंचायतों को सुविधा के लिए विशेष अनुदान देने के लिए उपमुख्यमंत्री अजीत पवार की अध्यक्षता में बैठक का आयोजन किया गया था.

बैठक में ग्राम विकास मंत्री हसन मुश्रीफ, विधायक दिलीप बनकर, वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. उपमुख्यमंत्री अजीत पवार द्वारा की गई घोषणा में राज्य के २५ हजार से अधिक जनसंख्या वाले बडे गांव की संख्या ३०० के लगभग है. गांव में केवल घरपट्टी संकलन द्वारा विकास किया जा रहा है.जिसमें निधि कम पड रही है.उसमें भी अनेक मर्यादा है. जिसमें अब ग्रामोत्थान योजना द्वारा निधि दिया जायेगा. मंत्रिमंडल से मंजूरी लेकर योजना में निधि उपलब्ध कराए जाने के लिए प्रयत्न किए जायेंगे जिसमें ३०० बडे गांवों को इसका लाभ मिलेगा,ऐसी घोषणा राज्य के उपमुख्यमंत्री अजीत पवार ने की है.

Related Articles

Back to top button