महाराष्ट्र

भारत ने दुनिया को दिया निरोगी रहने का मंत्र-नितिन गडकरी

नागपुर/दि.21- योग एक विज्ञान है. प्रतिदिन योगा करने से स्वास्थ्य अच्छा और निरोगी रहता है, ऐसा मंत्र भारत ने सारी दुनिया को दिया. इसी के तहत युनो ने योग दिन मनाने का निर्णय लिया. आज विश्व में 180 देशों में योग दिवस मनाया जा रहा है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी युनो कार्यालय में संपन्न हुए योग दिवस कार्यक्रम में सहभागी होंगे यह भारतवासियों के लिए बडी गर्व की बात है, ऐसा केंद्रीयमंत्री नितिन गडकरी ने कहा. नागपुर महापालिका व जिला प्रशासन की ओर से अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस कार्यक्रम का आयोजन यशवंत स्टेडियम में किया गया था. इस कार्यक्रम में नितिन गडकरी उपस्थित थे. इस समय नितिन गडकरी ने योगासान भी किए. इस समय उन्होंने बताया कि वे नित्य योगा करते हैं और अपने आप को स्वस्थ्य रखते हैं.

Back to top button