महाराष्ट्र

भंडारा के सैनिक की जम्मु सडक हादसे में मौत

भंडारा/दि.12 – जम्मु कश्मीर के कुपवाडा में आर्मी वाहन की सडक दुर्घटना में भंडारा जिले के डोंगरगांव निवासी 36 वर्षीय जवान संदीप उर्फ चंद्रशेखर भोंडे की मौत हो गई. छुट्टी समाप्त होने के कारण पांच दिन पूर्व संदीप ड्युटी पर जा रहा था. ऐसे में यह सडक हादसा हुआ. संदीप उर्फ चंद्रशेखर भोंडे यह भारतीय सैन्यदल जम्मु कश्मीर के 21 महार रेजिमेंट में 2008 से कार्यरत थे. गुरुवार 10 मार्च को संदीप ड्युटी पर थे. कश्मीर के कुपवाडा जिले के मच्छीेगन केंद्र की ओर जाते समय सरकुल्ली में आर्मी के वाहन की सडक दुर्घटना हुई. इसमें संदीप समेत 5 लोग गंभीर घायल हुए थे. उनपर मिल्ट्री हॉस्पिटल ड्रगमुल्ला में इलाज शुरु था. इलाज के दौरान संदीप भोंडे की मौत हो गई.

Back to top button