महाराष्ट्र

इंदोरीकर महाराज ने २५ युट्यूब चैनल्स के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत

पुणे पुलिस ने भेजे नोटिस

पुणे/ दि.१२-प्रसिध्द कीर्तनकार इंदोरीकर के कुछ दिनों पहले विवादास्पद बयान देने पर न्यायालय ने राहत दी थी. लेकिन इंदोरीकर के बयान को प्रसारित करनेवाले यूट्यूब चैनलों की दिक्कते बढ़ गई है. पुणे के स्वारगेट पुलिस थाने की ओर से कुछ यूट्यूब चैनलों को नोटिस भेजे गये है.
यहां बता दे कि इंदोरीकर महाराज एक बयान से विवादों में घिर गये थे. उनके खिलाफ पुणे के स्वारगेट पुलिस थाने में तकनीकी सूचना अधिनियम धारा ६६, ६६ सी, ४३ आय और उपधारा ५०४,५०६ के तहत अपराध दर्ज किया गया. इंदोरीकर महाराज ने १६ जुलाई २०२० में शिकायत दर्ज कराई थी. पुलिस ने अब तक ४ हजार कीर्तन, वीडियो की यूट्यूब लिंक डाउनलोड की है. पुलिस ने २४ से ३० बड़े-बड़े यूट्यूब चैनलों को नोटिस भेजे है. इंदोरीकर ने दर्ज कराई अपनी शिकायत में बताया कि उनका कोई भी अधिकृत वेबसाईड अथवा यूट्यूब चैनल नहीं है. कीर्तन के जरिए समाज प्रबोधन की भावना से वे बोलते है. यूट्यूब चैनलों पर मेरी अनुमति लिए बगैर वीडियों प्रसारित किए जा रहे है. इसके अलावा यूट्यूब चैनल के संचालक द्वारा उनके साथ गलत भाषा का उपयोग किया गया था. अपने आर्थिक फायदे के लिए यूट्ूयब चैनल बगैर अनुमति के वीडिय़ो प्रसारित कर रहे है और वीडियो में छेड़छाड़ कर प्रतिमा मलिन करने की कोशिश कर रहे है .

Related Articles

Back to top button