महाराष्ट्र

अधिक ब्याज देने का प्रलोभन, एक करोड की जालसाजी

कंपनी समेत छह संदिग्धो पर मामले दर्ज

कोल्हापुर /दि.5– ताराबाई पार्क की फॉरेक्स वेल्थ शेअर ट्रेडिंग कंपनी ने कंपनी निवेशको को 1 करोड 10 लाख रुपए का चूना लगा दिया. इस बाबत संजय कास्टो ने रविवार की रात शाहूपुरी पुलिस स्टेशन में शिकायत दर्ज की है. इसके मुताबिक कंपनी समेत 6 संदिग्धों पर मामला दर्ज किया गया है.
जानकारी के मुताबिक आरोपियों के नाम कोल्हापुर निवासी संचालक स्वप्नील गजानन मातोडे, दीपक शिवाजी गजाकोश, गढहिंगलाज निवासी प्रसाद परशराम सोनके और गंगाराम पितांबर दंडी व सांगली निवासी सोनिया विश्वनाथ हत्ते है. शिकायतकर्ता और उसके रिश्तेदारो ने निवेश किए पैसो पर प्रतिमाह पांच प्रतिशत ब्याज और पांच प्रतिशत मुद्दल ऐसे कुल 10 प्रतिशत पैसे लौटाने का करार कंपनी ने किया था.

Related Articles

Back to top button